Move to Jagran APP

पहली बार कर रही हैं मेकअप, तो इन बातों का ध्यान रखना है बहुत जरूरी

मेकअप आपके लुक को मिनटों में इन्हैंस कर सकता है तो वहीं बिगाड़ भी सकता है इसलिए अगर आप पहली बार मेकअप करने जा रही हैं और इसका ए बी सी डी कुछ भी नहीं पता तो यहां दिए टिप्स आ सकते हैं आपके बेहद काम।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Sat, 19 Feb 2022 09:16 AM (IST)
Hero Image
ब्लश ब्रश के साथ पोज देती खूबसूरत युवती
मेकअप चेहरे पर अच्छी तरह से सेट हो जाए इसके लिए सबसे जरूरी है स्किन को समझना। पहली बार मेकअप कर रही हैं तो कई सारी बातों का पता नहीं होता ऐसे में सही तरीके से मेकअप करने के लिए किसी इंफ्लुएंसर को कॉपी करने की गलती न करें। क्योंकि इसमें हो सकता है कि आपको मनचाहा लुक न मिले। तो आज हम आपके साथ बिगनर्स मेकअप गाइड शेयर करने वाले हैं जो स्योर आपके बहुत काम आएगी। 

स्टेप- 1 क्लीनिंग एंड मॉइश्चराइज़िंग

मेकअप करने से पहले चेहरे को डीप क्लीन करना जरूरी स्टेप है। इसके लिए किसी अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करें और उसके बाद स्किन को मॉयश्चराइज जरूर करें। इसके बाद प्राइमर को सबसे पहले अपनी उंगलियों से फेस पर लगाएं और हाथों से थपथपाकर अच्छे से ब्लेंड करें। प्राइमर से स्किन इवन टोन नजर आती है। साथ ही फिनिशिंग भी अच्छी आती है चेहरे पर पैचेसेज नजर नहीं आते। 

स्टेप- 2 फाउंडेशन अप्लाई

अपने स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन चुनें। फाउंडेशन को भी प्राइमर की तरह ही अप्लाई करना है। मतलब उंगलियों से डॉट्स बनाएं और फिर उसे स्पॉन्ज की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें। फाउंडेशन लगाने के बाद आपके फेस पर ग्लो के साथ स्मूद फिनिश आती है।

स्टेप- 3 आई मेकअप

लुक को कैजुअल रखने के लिए सिर्फ काजल अप्लाई करें। ड्रामेटिक लुक के लिए विंग आई लाइनर लगाएं। पहली बार में विंग लाइनर लगाना इतना आसान नहीं होता तो उसके लिए आप एटीएम कार्ड, टेप जैसी चीज़ों का इस्तेमाल करें। 

इन चीज़ों की मदद से लगाएं परफेक्ट आईलाइनर

स्टेप- 4 ब्लश और लिपस्टिक

बहुत बोल्ड लिपकलर्स का इस्तेमाल करने से बचें। सॉफ्ट पिंक, प्लम या न्यूड कलर की लिपस्टिक बेस्ट रहेगी। ब्लश का इस्तेमाल चीक बोन्स पर किया जाता है।

(Nidhi and Nisha, Makeup Artist, Yashvi Makeovers से बातचीत पर आधारित)