Dolce & Gabbana ने किया डॉग्स के लिए परफ्यूम लॉन्च, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे शॉक
इटालियन फैशन ब्रांड डोल्शे और गब्बाना ने हाल ही एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया है जिसके बारे में जानकर आप शायद हैरान रह जाएं। इस ब्रांड ने एक डॉग परफ्यूम (Dolce Gabbana dog perfume launch) लॉन्च किया है जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर डोमनिको डोल्शे के नाम पर लॉन्च किया गया है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं क्या है इस परफ्यूम की अन्य खासियतें और इसकी कीमत।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इटालियन ब्रांड डोल्से एंड गब्बाना (Dolce & Gabbana) फैशन की दुनिया का जाना-माना नाम है। अपने महंगे कपड़ों से लेकर परफ्यूम तक, फैशन इंडस्ट्री में समय-समय पर ट्रेंड सेट करते आए हैं, लेकिन इस बार D&G ने ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो महिलाओं, पुरुषों या बच्चों के लिए नहीं, बल्कि आपके पेट डॉग के लिए है। जी हां, इस बार डोल्से एंड गब्बाना ने एक ऐसा प्रोडक्ट (Dolce & Gabbana dog scent)) लॉन्च किया है, जो डॉग्स के लिए बनाया गया है। हम बात कर रहे हैं डॉग परफ्यूम (Dog perfume by Dolce & Gabbana) की। इस बारे में और दिलचस्प जानकारियों के बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है। आइए जानें।
View this post on Instagram
क्या है इस परफ्यूम की खासियत?
डोमनिको डोल्से के पेट डॉग फीफी के नाम पर D&G ने एक परफ्यूम लॉन्च किया। इस परफ्यूम की बोतल पर डॉग के गोल्डन पंजे बने हैं। इस परफ्यूम के बारे में डोल्से और गब्बाना ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि यह एक अल्कोहल फ्री सेंटेड मिस्ट है, जिसके खासकर कुत्तों के लिए बनाया गया है। इस परफ्यूम को हरे रंग की बोतल, जिसपर लाल रंग का ढक्कन बना है, में पैक किया गया है। इस बोतल पर 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड D&G डॉग पॉ बना है।
यह भी पढ़ें: पेट्स बनाते हैं आपको बेहतर इंसान, जानें पेट पैरेंट होने के हैरान करने वाले फायदे
View this post on Instagram
कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
सिर्फ इस परफ्यूम की पैकेजिंग ही नहीं, बल्कि इसकी कीमत भी हैरान करने वाला है। कंपनी ने इस परफ्यूम की कीमत (D&G pet fragrance price) 100 डॉलर यानी करीब 9000 रुपए बताई है। इस डॉग को मिस्ट में ylang ylang, मस्क और चंदन की लकड़ी से बनाया गया है। हालांकि, इसे लगाने के लिए डॉग ओनर्स को निर्देश दिया गया है कि कुत्तों की सूंघने की शक्ति इंसानों से कई ज्यादा अधिक होती है। इसलिए उनकी नाक के पास ये परफ्यूम न लगाएं और इसे लगाते समय पहले अपने हाथ पर लगाएं और फिर उनकी फर पर लगाएं।