Move to Jagran APP

Dupatta Draping Styles: इन ट्रेंडी स्टाइल से करेंगी दुपट्टा ड्रेप, तो पार्टी में छा जाएगा आपका लुक

Dupatta Draping Styles आजकल मार्केट में दुपट्टे के कई वैरायटी मिलते हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगाते हैं लेकिन इन्हें ड्रेप करने को लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है। आज हम आपके लिए एक से बढ़करा एक दुपट्टा स्टाइल करने के आइडियाज बताएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Sun, 01 Oct 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
Dupatta Draping Styles: इन तरीकों से करें दुपट्टे को ड्रेप
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dupatta Draping Styles: लड़कियां अक्सर जब तैयार होती हैं, तो चाहती हैं कि उनका लुक सबसे अलग दिखे या बेस्ट दिखे। इसके लिए हर ड्रेस को अच्छे से स्टाइल करती हैं, इयररिंग से लेकर सैंडल तक हर चीज मैंचिंग की होती है। साथ ही मेकअप और हेयर स्टाइल पर भी बहुत ध्यान देती हैं। अगर आप भी किसी फंक्शन में जाने के लिए खूब सजती-संवरती है, तो हर चीज परफेक्ट रहे यही चाहेंगी। अभी फेस्टिवल सीजन चल रहा है, आप सूट या लहंगा पहनने की सोच रही हैं, तो आज हम आपको अलग और यूनिक तरीकों से दुपट्टा ड्रेप करने के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। तो आइए जनते हैं दुपट्टा ड्रेपिंग के कुछ स्टाइल।

केप

आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में दुपट्टा केप स्टाइल की तरह पहना जा रहा है। केप स्टाइल ब्लाउज, गाउन के साथ-साथ अब दुपट्टा भी लोग केप स्टाइल कैरी कर रहे हैं, जिससे आप एक शो स्टोपर से कम नहीं लगेंगी। केप स्टाइल दुपट्टा कैरी करते समय इसकी लैंथ का जरूर ध्यान रखें।

वन साइडेड

वन साइड दुपट्टा लेना सबसे बेसिक स्टाइल है, अगर आपने कोई बनारसी सूट पहना है. तो आप इस तरह से दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। वहीं अगर आपका दुपट्टा हेवी है, तो इसे इस तरह से फलॉन्ट करना बहुत अच्छा ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें: सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी फायदेमंद है चिया सीड्स, बस इस तरह बनाएं फेस पैक

स्टॉल की तरह

अगर आप नहीं चाहती कि आपके आउटफिट से किसी की भी नजर हटे, तो दुपट्टे को स्टॉल की तरह भी कैरी कर सकती हैं। आपके दुपट्टे में अगर हैवी बॉर्डर है, तो आपका लुक और भी शानदार लगेगा।

प्रिंसेस बो

प्रिंसेस बो एक बहुत ही स्टाइलिश और मॉर्डन स्टाइल है दुपट्टा कैरी करने की। आप दुपट्टे को हाथों में लपेटकर पीछे की तरफ बो की तरह बांध लें, इससे आप दुपट्टे को आसानी से कैरी भी कर सकेंगी।

कोट की तरह

अगर आपका दुपट्टा काफी हेवी है, तो आप इसे कोट या केप की तरह भी कैरी कर सकती हैं और बीच में बेल्ट लगाकर इसका लुक पूरा कर सकती हैं। इसमें आप काफी स्टाइलिश लगेंगी।

शॉल की तरह

आज कल दुपट्टे को शॉल की तरह ओढ़ने का भी फैशन चला है। यह लुक काफी एलिगेंट लगता है।

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चाहिए त्वचा पर निखार, तो चेहरे पर इन तरीकों से लगाएं चावल का आटा

Pic Credit: Freepik