ईज़ी एंड क्विक ब्राइडल मेकअप गाइड, जिसे फॉलो कर घर बैठे संवार सकती हैं अपनी त्वचा
स्प्रिंग सीज़न की शुरुआत 20 मार्च से शुरू हो चुकी है जो कि 21 जून तक रहेगी। शादी-ब्याह भी कम मेहमानों के साथ आयोजित किए जा रहे हैं लेकिन अगर आप सेफ्टी के मद्देनजर पॉर्लर मेकअप नहीं जा पा रही हैं तो इन टिप्स की लें मदद।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Mon, 10 May 2021 03:27 PM (IST)
कोरोना की वजह से कई शहरों में लॉकडाउन लग चुका है। ऐसे में वेडिंग सीज़न में जहां सिर्फ 50 लोग ही आमंत्रित हैं, तो वहीं दुलहन के लिए भी अब सलॉन में जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना संभव नहीं। ऐसे में दुलहन के लिए यहां कुछ टिप्स सुझाए हैं कि कैसे आप घर बैठे अपनी त्वचा को संवार सकती हैं। इस बारे में पूरी जानकारी दे रही हैं ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट भारती तनेजा।
फॉलो करें ये टिप्स1. शादी के दिन मेकअप शुरू करने से पहले ब्राइडल ड्रेस खराब न हो उसके लिए हाउसकोट पहनें। इसके बाद उबटन लगाकर नहा लें। नहाने के पानी में इत्र डालें, जिससे पूरा शरीर सुगंधित हो जाएगा। इसके बाद पाउडर व परफ्यूम लगाएं।
2. मेकअप की शुरुआत करने से पहले प्राइमर लगाएं। इसके बाद कंसीलर या फाउंडेशन लगाएं। ध्यान रखें, फाउंडेशन को अपनी स्किन टोन से एक शेड डार्क लें। इसे अब अपने चेहरे, गर्दन और पीठ पर अच्छी तरह ब्लेंड करना न भूलें।
3. अब चेहरे पर ट्रांस्लूसेंट पाउडर लगाएं। एक्स्ट्रा पाउडर को ब्रश की सहायता से हटा दें।
4. अगर आपकी आईब्रोज़ हलकी हैं तो इस पर ब्रो पेंसिल लगाएं। आजकल ब्रोज़ को डार्क और थिक बनाने का ट्रेंड है।आई मेकअप में स्मोकी मेकअप करें। स्मोकी मेकअप के लिए सबसे पहले डार्क ब्राउन शैडो लेकर आइबॉल्स पर अच्छी तरह ब्लेंड करें। अब लहंगे से मिलता हुआ आईशैडो लेकर आइबॉल्स पर अप्लाई करें। अगर लहंगा रेड कलर का है तो गोल्डन शैडो को लगाएं। आंखों की साइड्स में ब्लैक शैडो से एंड करना न भूलें।
5. इसके बाद पलकों पर आर्टिफिशियल लैशेज़ लगाएं। अब इसके बाद कर्लर से लैशेज़ कर्ल करें। इसे लगाने के लिए ग्लू, जो कि आईलैशेज़ के साथ मिलेगा, इसे अपनी पलकों पर लगाएं और फिर आर्टिफिशियल लैशेज़ को एक साइड से दबाते हुए दूसरी तरफ ले जाकर हलका दबाएं। इसे लगाने के लिए आप घर में किसी की मदद ले सकती हैं। अब आईलाइनर लगाएं। चीक्स की कंटूरिंग ब्राउन शेड से करें। चीक्सबोन पर एक रेखा खींचें। अब ब्रश की सहायता से उसे चीक्सबोन पर ही ब्लेंड करते जाएं, इसे तब तक ब्लेंड करें जब कि शार्पनेस न आ जाए। इसके बाद वही ब्रश नोज़ और फोरहेड पर चलाएं। बाद में चीक्सबोन पर पिंक कलर के शेड को ब्लेंड करें। इससे आपको मिनिमल और क्लीयर लुक मिल सकेगा।
6. होंठों के लिए सबसे पहले रेड लिप पेंसिल से होंठों के किनारों पर रेखा खींचें। फिर रेड लिप कलर से होंठों को सील कर दें। 7. लहंगे से मैचिंग बिंदिया लगाएं और मांगटीका और ज्यूलरी पहनकर अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करें।Pic credit- Pinterest