Move to Jagran APP

बदलते मौसम में ऐसे करें सौंदर्य की देखभाल

मौसम के प्रभाव से त्वचा शुष्क होकर फटने लगती है। ऐसे में आप अपनी त्वचा को थोड़ी सी सूझबूझ से मौसम की मार से बचाकर रख सकती हैं...

By Babita KashyapEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2016 11:28 AM (IST)
Hero Image
बदलते मौसम में ऐसे करें सौंदर्य की देखभाल
- इस मौसम में साबुन का कम इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि साबुन त्वचा की शुष्कता को बढ़ा देता है।

- त्वचा पर कोको बटर, मिल्क क्रीम, कोल्ड क्रीम, माइश्चराइजर आदि की मालिश करें।

- आजकल के मौसम में चेहरे की झाईयां बढ़ जाती हैं। इसलिए चेहरे को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। चेहरे की झाईयां दूर करने के लिए आधा नींबू, आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच बेसन लें। अब इन चीजों को अच्छी तरह से

मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट का मास्क चेहरे पर तीन या चार बार लगाएं। झाईयां समाप्त हो जाएंगी और चेहरा भी निखर जाएगा।

- शरीर पर जैतून, नारियल, सरसों आदि तेलों की मालिश करने से त्वचा मुलायम बनी रहती है।

- बाहर से आने के बाद हाथ-पैर, चेहरा धोने के बाद हैंड एंड बाडी लोशन लगाएं। इससे हाथ-पैर व चेहरे की त्वचा मुलायम बनी रहेगी।

- चेहरे पर अगर दाग-धब्बे हैं तो उन्हें हटाने के लिए संतरे का थोड़ा सा जूस लेकर उसमें एक साफ कपड़े को डिप करें। फिर उसे हल्का सा निचोड़कर अपने चेहरे पर लगाएं। विटामिन सी आपकी त्वचा में निखार लाएगा।

- इस मौसम में स्टीम बाथ लेना त्वचा के लिए काफी लाभदायक होता है। इससे त्वचा की शुष्कता दूर होती है।

- चेहरे पर निखार लाने के लिए गुलाबजल में थोड़ा सा चंदन का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को थोड़ी देर तक चेहरे पर लगाए रहें। बाद में साफ कर लें।

- त्वचा की रंगत निखारने के लिए चेहरे पर सप्ताह में एक दिन पपीते के टुकड़े काटकर रगड़ें, अगले दिन टमाटर के टुकड़े रगड़ें। ऐसा सप्ताह में दो-तीन बार करें।

- थोड़े से चंदन पाउडर में हल्दी व कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को त्वचा पर मलें। इससे त्वचा में निखार आएगा।

READ: दवाईयों से बनाये फेसपैक और फिर देखिये कमाल

नैचुरल चीजों के इस्तेमाल से चमकदार होगी त्वचा