Sensitive Skin के लिए बने हैं ये 4 Essential Oils, रोजाना इस्तेमाल से दूर हो सकती हैं कई समस्याएं
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में आज एसेंशियल ऑयल्स (Essential Oils) का काफी चलन है लेकिन अगर आपको भी इनके इस्तेमाल से कुछ साइड इफेक्ट्स देखने पड़ते हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको ऐसे 4 एसेंशियल ऑयल के बारे में बताएंगे जिन्हें सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी आसानी से ट्राई कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Essential Oils For Sensitive Skin: त्वचा सेंसिटिव (Sensitive Skin) हो, तो कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है। स्किन को हेल्दी और जवां बनाए रखने के लिए कई तरह के फेशियल ऑयल्स (Facial Oils) का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें इनका यूज करने से रिएक्शन भी देखने को मिल जाते हैं, ऐसे में आइए आज आपको सेंसिटिव स्किन के लिए कुछ एसेंशियल ऑयल्स के बारे में बताते हैं।
लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल
अगर त्वचा सेंसिटिव है, तो आप लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें, कि यह न सिर्फ इन्फेक्शन को दूर करता है, बल्कि आपकी स्किन को फ्री रेडिकल डैमेज से भी बचाता है। शरीर पर इसकी मालिश से भी बॉडी को काफी रिलैक्स किया जा सकता है।यह भी पढ़ें- मौसम बदलते ही शुरू हो जाती है बाल झड़ने की समस्या, तो अपनाएं ये 5 असरदार Hair Care Tips
टी ट्री एसेंशियल ऑयल
हेल्दी हेयर और स्कैल्प के लिए टी ट्री एसेंशियल ऑयल भी काफी फायदेमंद होता है। यह सिर्फ ब्यूटी बेनिफिट्स ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। सर्दी-खांसी की समस्या में भी इसका इस्तेमाल आपको राहत पहुंचा सकता है। वहीं, स्किन पर होने वाले फंगल इन्फेक्शन को खत्म करने में भी यह काफी लाभदायक होता है।