चिलचिलाती धूप में झुलस गई है आपकी कोमल त्वचा, तो Sunburn से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
गर्मियों में सेहत के साथ ही त्वचा भी काफी प्रभावित होती है। इस मौसम अकसर कई सारे लोग Sunburn का शिकार हो जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सनबर्न गर्मियों में होने वाली एक सामान्य समस्या है जिससे इ दिनों कई लोग प्रभावित है। ऐसे में कुछ आसान से घरेलू उपायों की मदद आप इससे राहत पा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी अब लोगों का हाल बेहाल करने लगी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार गर्मी की वजह से लोगों की जान जाने की खबरें सामने आ रही है। ऐसे यह कहना गलत नहीं है कि अब गर्मी का सितम अपने चरम पर पहुंच चुका है। पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी (Severe Heat) की आग से धधक रहे हैं। ऐसे में सूरज की चुभती और जलती किरणों का असर सिर्फ हमारी सेहत ही नहीं, त्वचा पर भी देखने को मिल रहा है।
सेहत के साथ ही इस मौसम में त्वचा संबंधी कई समस्याएं भी लोगों के लिए परेशानी की वजह बनती है। Sunburn इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे इन दिनों कई लोग प्रभावित है। ऐसे में आप इस आर्टिकल मे जानेंगे सनबर्न से बचने के लिए कुछ आसान से घरेलू उपाय-यह भी पढ़ें- चेहरे से झाईयां और कालापन दूर करेंगे Mulethi Facepacks, लौट आएगा चेहरे का नूर
क्या है सनबर्न
सनबर्न एक सामान्य त्वचा से जुड़ी समस्या है, लंबे समय तक सूरज की हानिकारक यूवी किरणों के देर तक संपर्क में आने से होती है। इसकी वजह से अकसर त्वचा लाल हो जाती है, सूजन आ जाती है और दर्द भी होता है। बार-बार इस तरह की समस्या होने से कई बार स्किन कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। सनबर्न से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय-
ठंडा पानी
सनबर्न होने पर सबसे प्रभावी तरीका ठंडे पानी का इस्तेमाल है। अकसर धूप से झुलसने की वजह से त्वचा में सूजन आ जाती है, जिसे कम करने में ठंडा पानी मदद कर सकता है। अगर शुरुआती स्टेज में ही ठंडे पानी का इस्तेमाल किया जाए, तो सनबर्न को बिगड़ने से रोक सकता है। हालांकि, क्लोरीनयुक्त पूल के पानी और बर्फ का इस्तेमाल न करें।बेकिंग सोडा और ओटमील
अपनी झुलसी हुई त्वचा को ठीक करने के लिए आप बेकिंग सोडा और ओटमील का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए ठंडे पानी में कुछ बड़े चम्मच बेकिंग सोडा या एक कप ओट्स मिलाने से राहत मिल सकती है। बेकिंग सोडा धूप से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करता है, जबकि ओटमील जलन को शांत कर त्वचा की नमी बरकरार रखता है।