Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

How To Remove Tan: टैनिंग ने बिगाड़ रखी है शक्ल-सूरत, तो एलोवेरा जेल दिलाएगा इससे राहत

गर्मियों में टैनिंग होना बहुत ही नॉर्मल है और अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते तब तो टैनिंग होना तय है। टैनिंग की वजह से स्किन कहीं डार्क तो कहीं लाइट नजर आती है। ऐसे में जब कभी स्लीवलेस या शॉर्ट ड्रेस पहनना हो तो टैनिंग साफ-साफ नजर आती है। इसे दूर करने में एलोवेरा जेल है बेहद असरदार।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Thu, 04 Apr 2024 07:14 AM (IST)
Hero Image
How To Remove Tan: एलोवेरा जेल से पाएं टैनिंग से राहत

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। How To Remove Tan: गर्मियों में सनस्क्रीन अप्लाई करने पर जोर देने का मकसद टैनिंग से स्किन को बचाना है, लेकिन कई बार इसे लगाना याद नहीं रहता और अगर आप धूप में निकलने से पहले चेहरे और हाथों को ठीक से कवर नहीं करते, तब तो बहुत जल्द टैनिंग हो जाती है। टैनिंग के चलते त्वचा की रंगत असमान नजर आती है। अगर आपकी भी स्किन हो गई है टैन, जिसे दूर करने के लिए ढूंढ़ रहे हैं कोई कारगर उपाय, तो एलोवेरा जेल कर सकता है इसमें आपकी मदद। जान लें कैसे करना है इसका इस्तेमाल।

एलोवेरा और नींबू का पैक 

टैनिंग दूर करने में एलोवेरा और नींबू से बना पैक भी बेहद प्रभावी है। नींबू में मौजूद विटामिन सी टैनिंग दूर करने के साथ ही चेहरे का ग्लो भी बढ़ाता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • एक बाउल में एलोवेरा जेल लें। इसमें थोड़ी मात्रा में नींबू का रस मिलाएं। दोनों चीज़ों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसे चेहरे, गर्दन, हाथों पर लगाएं और कम से कम 10 मिनट तक रखें। 
  • धोने से पहले हाथों को हल्का गीला कर जहां-जहां ये पैक लगाया है वहां मसाज करें। 

एलोवेरा जेल और खीरा का पैक

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो एलोवेरा जेल को खीरे के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें। ये दोनों ही स्किन को कई तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं। टैनिंग तो दूर होती ही है साथ ही गर्मियों में होने वाली जलन, चुभन से भी राहत मिलती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • एक बाउल में ऐलोवेरा जेल लें। इसमें खीरे को कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें। दोनों चीज़ों को मिक्स कर लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे, हाथ, पीठ और पैर जहां- जहां टैनिंग हो रखी है, वहां-वहां लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट बाद जहां-जहां पैक लगाया है वहां हल्के हाथों से मसाज करें।
  • फिर पानी से धो लें।
  • इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- Pimple Home Remedies: पिंपल्स तो दूर करेंगे ही साथ ही चेहरे की चमक भी बढ़ाते हैं ये होममेड फेस पैक्स

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Pic credit- freepik