Move to Jagran APP

Geometric Eyeliner Tips: इन ईज़ी स्टेप्स के साथ ट्राय करें आइलाइनर का ये खास स्टाइल

आंखों को ग्राफिक लुक देने के लिए ज्योमेट्रिक स्टाइल में आईलाइनर लगाएं। इससे आंखें न सिर्फ खूबसूरत दिखेंगी बल्कि आईलाइनर का नया टच भी दिखेगा। क्या हैं इसके ईजी स्टेप्स जानें यहां।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 25 Aug 2020 07:40 AM (IST)
Hero Image
Geometric Eyeliner Tips: इन ईज़ी स्टेप्स के साथ ट्राय करें आइलाइनर का ये खास स्टाइल
खूबसूरत आंखें किसी का भी ध्यान आकर्षित कर लेती हैं और मेकअप के बाद तो ये अलग ही नजर आती हैं। आई मेकअप खूबसूरत नजर आने का सबसे जरूरी स्टेप होता है लेकिन सही जानकारी के बिना आप वो लुक नहीं पा सकती जैसा आप चाह रही हैं। तो आज हम यहां जानेंगे आईमेकअप के कुछ बेसिक लेकिन जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स

स्टेप नंबर- 1

चेहरे को साफ करके मॉयस्चराइज करें। अगर चेहरे पर किसी भी तरह के दाग हैं तो कंसीलर को लिक्विड फाउंडेशन के साथ मिलाएं और अंगुलियों की टिप से लगाएं। फाउंडेशन ब्रश की मदद से इसे चेहरे, हेयर लाइन और गर्दन पर ब्लेंड करें।स्टेप नंबर- 2

गालों के उभरे हुए हिस्से पर वॉर्म म्यूटेड पीच-पिंक ब्लश लगाएं। पलकों पर बेस के रूप में म्यूटेड गोल्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें। भूरे आईशैडो की मदद से आंखों के सॉकेट को कॉन्टूर कर उभारें।

स्टेप नंबर- 3

इस लुक के लिए आईब्रोज़ का आकर्षक दिखना महत्वपूर्ण है। आईब्रोज़ के बीच के खालीपन को आईब्रो पेंसिल या पाउडर से भरें।

स्टेप नंबर- 4

अब इस लुक के सबसे अहम हिस्से की बारी है। शुरुआत आंखों को लाइन करने से करें। किसी भी पसंदीदा लाइनर का प्रयोग करें। इसके अलावा आप डीप ग्रीन, ब्राउन या बेसिक काले रंग का चुनाव भी कर सकती हैं। पलकों के बीच से कोनों तक लाइनर को लगाएं और फिर प्रिसिशन टिप या आई डिटेल ब्रश द्वारा रंग भर दें।

स्टेप नंबर- 5

आईलाइनर ब्रश के प्रयोग से आंखों के भीतरी कोर से शुरू कर पलकों के बीचों-बीच स्क्वेयर के आकार में जगह छोड़ते हुए लाइनर लगाएं। यहां भी ब्रश की सहायता से रंग भरें।

स्टेप नंबर- 6

होठों पर किसी भी रंग की क्रीमी टेक्सचर वाली लिपस्टिक लगाएं। पलकों पर कुछ कोट्स पारदर्शी मस्कारा के लगाकर लुक को कंप्लीट करें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

- आजकल कैट हाई लुक ट्रेंड में है। इसके डे और इवनिंग लुक को आप इस प्रकार अपना सकती हैं। दिन के लिए एक एंगल्ड ब्रश और क्रीमी जेल आइलाइनर लें। अब आइलाइनर भीतर से बाहरी कोने तक लगाएं और कोनों से बाहर तक निकालें। अंदर से जब बाहर की ओर लगाएं तो लाइन थोड़ी मोटी कर लें।

- शाम के लिए क्रीमी जेल आइलाइनर को एंगल्ड ब्रश की मदद से भीतर से बाहरी कोने तक लगाएं और कोनों से बाहर तक निकालें। अंदर से जब बाहर की ओर लाएं तो लाइन थोड़ी मोटी कर लें। फिर इस लाइन के ऊपर आइब्रश की मदद से ब्लैक शिमरी शैडो लगाएं।