Move to Jagran APP

Fashion Tips: शादी-पार्टी में चाहती हैं यूनिक और क्लासी लुक, तो इन आउटफिट्स के साथ ऐसे कैरी करें चोकर

किसी भी पार्टी या फंक्शन में स्टाइलिश दिखना बेहद जरूरी होता है। अगर आप भी आने वाले दिनों में किसी समारोह का हिस्सा बनने जा रही हैं तो टिप्स की मदद से आप अपने आउटफिट के लिए परफेक्ट चोकर चुन सकती हैं।

By Harshita SaxenaEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 09:21 AM (IST)
Hero Image
अलग-अलग ब्लाउज के साथ कैरी करें ये चोकर
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Fashion Tips: सर्दियों का सीजन शादी-पार्टी का माहौल भी साथ लेकर आता है। इन समारोह में शामिल होने वाला हर व्यक्ति ट्रेंड के मुताबिक फैशनेबल दिखना चाहता है। खासकर लड़कियां हर मौके पर खुद को स्टाइलिश दिखाने काफी मेहनत करती हैं। अपने आउटफिट्स से लेकर ज्वेलरी तक महिलाएं हर चीज परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं। अगले महीने से एक बार फिर शादियों का मुहूर्त शुरू वाला है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में किसी शादी समारोह या पार्टी में शामिल होने वाली हैं और साड़ी पहनने का प्लान बना रही हैं, तो हम आपको बताएंगे आपकी साड़ी के ब्लाउज के मुताबिक आप किस तरह के चोकर का चुनाव कर खुद को स्टाइलिश दिखा सकती हैं।

डीप नेक ब्लाउज

अगर आप डीप नेक ब्लाउज पहन रही हैं और अभी तक अपनी ज्वेलरी का चुनाव नहीं कर पाई हैं, तो इसके साथ चोकर कैरी सकती हैं। इसके लिए कुंदन या मोती वर्क वाले चोकर का चयन कर सकती हैं। इसे पहनने से आपका गला खाली भी नहीं लगेगा और स्टाइलिश भी नजर आएंगी। इसके साथ आप चाहें तो इयररिंग्स स्किप भी कर सकती हैं।

क्लोज नेक ब्लाउज

क्लोज नेक ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है। यह आउटफिट रॉयल लुक देने के साथ ही काफी क्लासी भी लगता है। ऐसे में बात करें ज्वेलरी की तो आप इसके साथ हैवी चोकर पहन सकती हैं। क्लोज नेक ब्लाउज के साथ हैवी चोकर में आप काफी यूनिक और खूबसूरत नजर आएंगी।

वी-नेक ब्लाउज

वी-नेक ब्लाउज आपको काफी बोल्ड और स्टाइलिश लुक देगा। ऐसे में अगर आप इसके साथ ज्वेलरी पेयर करना चाहते हैं, तो कुंदन वर्क वाला चोकर पहनें। वहीं, अगर आप मल्टी-कलर चोकर चुनती हैं, तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

बंद गले के ब्लाउज

अगर आप ऊपर तक बंद ब्लाउज कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ भी हैवी चोकर पेयर कर सकती हैं। इससे आप न सिर्फ स्टाइलिश नजर आएंगी, बल्कि काफी क्लासी भी दिखेंगी। आप चाहें तो अपने इस लुक के साथ बड़े साइज के गोल स्टड्स इयररिंग्स की पहन सकती हैं।

ऑक्सीडाइज्ड चोकर

अगर आप किसी फंक्शन में वेस्टर्न वियर पहनने का मन बना रही हैं, तो भी आप इसके साथ चोकर पेयर कर सकती हैं। एलीगेंट लुक पाने के लिए आप ऑक्सीडाइज्ड चोकर का चुनाव कर सकती हैं। आप इस चोकर को शर्ट, टॉप्स, गाउन्स सभी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Picture Courtesy:Instagram