Festive Fashion: वॉर्डरोब में मौजूद फ्लैशी आउटफिट्स को नए अंदाज में कैरी कर जमा दें त्योहार का रंग
जगमग दीयों की कतार के बीच खुद भी जगमगाने के लिए वॉर्डरोब में मौजूद फ्लैशी आउटफिट्स को नए अंदाज में कैरी करें और जमा डालें त्योहार का रंग। कैसे? जानिए यहां। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की भी नहीं जरूरत।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 12 Nov 2020 08:04 AM (IST)
त्योहार यानी लड़कियों के लिए सजने-संवरने का मौका। ऐसे में लड़कों पर कौन ध्यान देता है। यह तो छोड़िए, लड़के ही कौन सा ध्यान देते हैं कि त्योहार आ रहा है। त्योहार की पहली सुगबुगाहट होते ही लड़कियां या तो बाजार के चक्कर लगाने लगती हैं या फिर वॉर्डरोब में देखने लगती हैं कि उन्हें किस दिन क्या पहनना है...और ये लड़कें, लक्ष्मी पूजन का समय हो जाने पर भी सोचते हैं कि क्या पहनें।
तो दोस्तों. इस बार बाजार जाने का झंझट तो है नहीं। फिर क्यों न थोड़ा-सा समय निकालकर वॉर्डरोब में ही झांक लिया जाए, जिससे आखिरी वक्त में भागौदड़ न हो। माना बाजार नहीं जाएंगे, लेकिन मौजूद कपड़ों को आयन करने की जहमत तो उठाएंगे न! तो आइए, हम बताते हैं कि आपको करना क्या हैःधनतेरस पर खास अंदाज
दीपमालाएं धनतेरस से ही जलनी शुरू हो जाती हैं। इसी दिन से त्योहार की शुरूआत भी होती है, लेकिन दफ्तरों की अमूमन इस दिन छुट्टी नहीं रहती। इस साल अगर आप उस दिन वर्क फ्रॉम होम कर रहे हों, तो बेशक आपके पास काम के अलावा खुद के लिए भी वक्त होगा। तो सोचना क्या पेशावरी सैंडल के साथ कॉटन के किसी भी कलरफुल कुर्ते पर कंट्रास्ट जैकेट ट्राई कीजिए। और जमा दीजिए रंग।
रूप चौदस पर दिखें अलग
छोटी दीपावली को कुछ जगहों पर रूप चौदस भी कहा जाता है। जब नाम ही रूप चौदस है तो जाहिर सी बात है रूप रंग का भी ख्याल रखना होगा। दीपावली से ठीक एक दिन पहले लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है। ऐसे में दिन में हाफ स्लीव्स का शॉर्ट कुर्ता और जींस बहुत मुफीद लगती है। शाम को कोल्हापुरी चप्पल के साथ नैरो पैंट और किसी भी सिल्क कुर्ते को पेयर कीजिए।
दीवाली की रात- जगमग दीयों की कतार के बीच आपको भी उतना ही चमकना है। ब्राइट रंग रात में बहुत सुंदर लगते हैं। मरून, जामुनी, नीले जैसे किसी भी गहरे रंग के कुर्ते को क्रीम चूड़ीदार या सिल्क धोती के साथ पेयर करें। पैरों में मोजड़ियां और अगर पसंद करें तो एक चेन पहन लें।- किसी कज़न या अपने परिवार की शादी में ली गई शेरवानियां अकसर रखी ही रह जाती हैं। इस मौके पर उन्हें कंट्रास्ट स्टोल के साथ पहनें।
- एसीमिट्रिकल कुर्ते पर कंट्रास्ट हाफ जैकेट भी त्योहार के मौके पर खूब जंचती है।- अगर एकदम ही कैजुअल रहना चाहें तो जींस के बजाय ट्राउजर पहनें और फॉर्मल शर्ट की जगह हाफ स्लीव्स शर्ट ट्राई करें और उसे इन न करें। साथ में लेदर सैंडल कैरी करें।Pic credit- Pinterest