राखी के त्योहार पर जरूर लगवाएं ये खूबसूरत और ट्रेंडी Raksha Bandhan Mehndi Design, सभी करेंगे तारीफ
रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2024) का त्योहार इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधकर उनके मंगल के लिए कामना करती हैं और भाई अपनी बहन को तोहफे देते हैं। भाई-बहन के इस खास त्योहार पर महिलाएं मेहंदी भी लगवाती हैं। आप भी इस खास त्योहार पर मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो आइए देखें ये खास Raksha Bandhan 2024 Mehndi design।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rakshabandhan 2024: भाई बहन के प्यार को मनाने का त्योहार रक्षाबंधन, इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ये त्योहार सावन की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, उन्हें तिलक लगाती हैं और उनकी सुरक्षा की कामना करती हैं। राखी के त्योहार को मनाने के लिए बहनें कई दिनों पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। नए कपड़ों से लेकर डिजाइनर मेहंदी (Raksha Bandhan Mehndi design) लगाने तक, ऐसे कई काम होते हैं, जिनके लिए वे काफी उत्सुक रहती हैं। इसलिए राखी के त्योहार पर अगर आप भी मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन (mehndi designs for rakhi 2024) लेकर आए हैं। आइए देखें, रक्षाबंधन के लिए कुछ खास मेहंदी डिजाइन।
रक्षाबंधन के लिए मेहंदी डिजाइन-
(Picture Courtesy: Instagram)
इस मेहंदी डिजाइन से आपके हाथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे। साथ ही, ये डिजाइन आपके रक्षाबंधन के पारंपरिक लुक को और भी खास बना देगा। यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर इस समय रहेगा भद्रा का साया, जानें कब बांधी जाएगी राखी
(Picture Courtesy: Instagram)राखी के त्योहार पर आप ये मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं। ये मेहंदी डिजाइन ट्रेडिशनल और मिनिमल डिजाइन का मिश्रण है, जो आपके हाथों पर खूब जचेगी।
(Picture Courtesy: Instagram)ये मेहंदी डिजाइन भी बेहद खूबसूरत है। ये आपके हाथ को बेल डिजाइन का इल्यूजन देता है और आपकी हाथों को और भी खूबसूरत बना देगा। (Picture Courtesy: Instagram)अगर आपके पास मेहंदी लगवाने के लिए ज्यादा समय नहीं है, लेकिन आप अपने हाथ पर बेहद खूबसूरत डिजाइन बनवाना चाहती हैं, तो ये बेल डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
(Picture Courtesy: Instagram)ये मेहंदी डिजाइन मिनिमल और ट्रेडिशनल डिजाइन का एकदम खास संगम है।ये डिजाइन आपके हाथों को एकदम खास लुक देगा।
(Picture Courtesy: Instagram)इस डिजाइन में आपको एक बेल बनानी है, जो आपकी हथेली के एक हिस्से को ढकेगी और बाकी उंगलियोंं पर ये बेल-बूटें बनवाइए। ये डिजाइन आपके राखी के लुक को और खास बना देगा। (Picture Courtesy: Instagram)ये मेहंदी डिजाइन आजकल खूब ट्रेंड में भी है और बेहद खूबसूरत भी लगता है। इसलिए इस रक्षाबंधन आप इस डिजाइन को बना सकते हैं।
(Picture Courtesy: Instagram)ये डिजाइन भी काफी ट्रेंडी है। बेल और मिनिमल डिजाइन को मिलाकर इसे बनाया गया है। इसे भी राखी के त्योहार पर लगा सकती हैं।
(Picture Courtesy: Instagram)ये डिजाइन इतना सिंपल और खूबसूरत है कि इसे आप खुद भी लगा सकती हैं। इसे लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आपका हाथ भी काफी सुंदर नजर आएगा। (Picture Courtesy: Instagram)ये डिजाइन भी आजकल काफी ट्रेंड है, तो क्यों न इसी डिजाइन को आप इस बार रक्षाबंधन पर ट्राई करें।
(Picture Courtesy: Instagram)ये एक ऐसा डिजाइन है, जो कभी पुराना नहीं हो सकता। अगर कुछ पसंद नहीं आ रहा है, तो आंख बंद करके ये डिजाइन लगवाएं। आपका खूबसूरत दिखेगा ही दिखेगा। यह भी पढ़ें: भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता को दर्शाता है रक्षाबंधन, जानें कैसे और कब उतारें राखी