Move to Jagran APP

Hair Care Tips: अगर आपको भी है लंबे और घने बालों की चाहत, तो इन तरीकों से स्कैल्प को बनाएं हेल्दी

Hair Care Tips लंबे और घने बालों की चाहत हर किसी को होती है। ऐसे में बालों को खूबसूरत बनाने के चक्कर में हम अक्सर अपने स्कैल्प की हेल्थ को नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि हेल्दी हेयर के लिए स्वस्थ स्कैल्प काफी जरूरी होता है। अगर आप भी लंबे घने और खूबसूरत बाल चाहते हैं तो इन तरीकों से अपने स्कैल्प को हेल्दी बना सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sat, 09 Dec 2023 05:43 PM (IST)
Hero Image
इन तरीकों से बनाएं अपने स्कैल्प को हेल्दी
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Care Tips: स्वस्थ और घने बालों के लिए एक हेल्दी स्कैल्प बेहद जरूरी होता है। अगर हमारा स्कैल्प में अनहेल्दी रहेगा, तो बालों का झड़ना, उनका पतला होना, डैंड्रफ होना और बालों के कमजोर होने जैसी हेयर प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं। इसके लिए जरूरी है कि अपने स्कैल्प का खास ख्याल रखा जाए। स्कैल्प की देखभाल करने से बालों की सेहत अच्छी रहती है और बाल मजबूत होते हैं।

अगर आप भी मजबूत, लंबे और घने बाल चाहते हैं, तो आप घर पर ही कुछ रूटीन फॉलो करके अपने स्कैल्प को हेल्दी बना सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में-

यह भी पढ़ें-  हेयर फॉल और डैंड्रफ से हैं परेशान, तो बालों पर लगाएं ये नेचुरल हेयर मास्क

डैंड्रफ वाले स्कैल्प के लिए उपाय

  • नारियल का तेल
ड्राई स्कैल्प के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल पुराने समय से होता आ रहा है। यह स्कैल्प को हेल्दी और संक्रमण से दूर करने का काम करता है। नारियल तेल को आप हल्का गर्म करके स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे आप रात भर के लिए बालों पर लगा छोड़ दें और फिर अगले दिन शैम्पू कर लें।

खुजली वाले स्कैल्प के लिए उपाय

  • एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल बालों पर काफी प्रभावी होता है। एप्पल साइडर विनेगर में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिसके नियमित इस्तेमाल से स्कैल्प में खुजली की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। आप एक कॉटन की मदद से दो से तीन चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को स्कैल्प में खुजली वाली त्वचा पर लगाएं। अगर आपको इससे सिर में जलन महसूस होती है, तो इसे गर्म पानी में मिलाकर अपने सिर पर मालिश करें। अगले दिन बालों को शैम्पू कर लें।

बालों के झड़ने के लिए उपाय

  • मेथी
मेथी का इस्तेमाल लंबे वक्त से ही बालों के लिए काफी प्रभावी रहा है। ये झड़ते बालों को रोक कर उनके विकास में बढ़ावा देते हैं। आप आधा कप मेथी दाने को रात भर पानी में भिगो दें। भीगे हुए इन बीजों का पेस्ट बनाकर, इसे हेयर मास्क की तरह बालों पर लगाएं। इसे लगभग एक घंटे तक अपने बालों पर लगा रहनें, बाद में पानी से बालों को धो लें।

यह भी पढ़ें- जवां बनाए रखने के साथ चाहिए बेदाग-निखरी और कोमल त्वचा, तो घी से बने इन फेस पैक को करें ट्राई

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik