Move to Jagran APP

क्या बरसात में आपके बाल भी हो गए हैं रूखे और बेजान, तो इन टिप्स से पाएं Monsoon में सॉफ्ट एंड स्मूद हेयर

मानसून का सीजन आते ही लोगों को धूप और तेज गर्मी से राहत मिल चुकी है। इस मौसम में कई बीमारियां और संक्रमण लोगों के लिए परेशानी की वजह बन जाती है। यह मौसम सिर्फ सेहत ही नहीं हमारे बालों को भी प्रभावित करता है। ऐसे में बारिश के दिनों में अपने बालों हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए आप कुछ Monsoon Hair Care Tips फॉलो कर सकते हैं।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 11 Jul 2024 04:14 PM (IST)
Hero Image
बरसात में ऐसे रखें बालों का ख्याल (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बरसात के दिनों में अक्सर बदलता मौसम हमारी सेहत को प्रभावित करता है। इन दिनों वातावरण में मौजूद नमी और ह्यूमिडिटी की वजह से कई तरह के बैक्टीरिया, वायरस और अन्य रोगजनक विभिन्न बीमारियों और संक्रमणों का कारण बनते हैं। ऐसे में सेहत का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। मानसून के दिनों में सिर्फ सेहत ही नहीं, बल्कि हमारे बालों को भी सही देखभाल की जरूरत होती है। बरसात में हमारे बाल अक्सर बेजान हो जाते हैं, जो हमारे लुक को खराब कर देते हैं। ऐसे में इन टिप्स की मदद से आप अपने बालों की मानसून में खास देखभाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाए रखने के लिए, अपनी रसोई में मिलने वाली इन चीजों का करें इस्तेमाल

ऑयल मसाज

आपके बालों की सही ग्रोथ और सेहत के लिए तेल बेहद जरूरी होता है। इसलिए किसी भी मौसम में बालों में तेल लगाना बंद न करें। अपने बालों को पोषण देने और रूखेपन और उलझने से बचाने के लिए नियमित रूप से अपने बालों की गर्म नारियल या जैतून के तेल से मालिश करें।

बालों को ठीक से सुखाएं

बरसात के मौसम में इस बात का ध्यान रखें कि अपने बालों को लंबे समय तक गीला म छोड़ें। अपने बालों को सुखाने के लिए धीरे से थपथपाकर तौलिए का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप अपने बालों को पूरी तरह से सुखाने के लिए कम टेंपरेचर पर ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हीट स्टाइलिंग से बचें

अपने बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए कोशिश करें कि बरसात के दिनों में स्ट्रेटनर और कर्लर जैसे हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल कम से कम करें, क्योंकि ह्यूमिड मौसम के दौरान ये आपके बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

स्कैल्प को साफ रखें

अपने बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए इनकी साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसलिए अपने सिर को साफ रखने और गंदगी तथा नमी से मुक्त रखने के लिए अपने बालों को नियमित रूप से माइल्ड शैम्पू से धोएं।

कंडीशनर का इस्तेमाल करें

बालों की नमी बनाए रखने और नमी के कारण होने वाले हेयरफॉल को रोकने के लिए हर बार हेयरवॉश के बाद अपने बालों को कंडीशनर जरूर करें।

नियमित रूप से ट्रिम करें

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने और अपने बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अपने बालों को नियमित रूप से ट्रिम जरूर करें।

टाइट हेयरस्टाइल से बचें

अक्सर टाइट हेयरस्टाइल बालों को कमजोर बनाते हैं। ऐसे में बरसात के दिनों में बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए टाइट हेयर स्टाइल से बचें, जो आपके सिर पर तनाव पैदा कर सकता है और बालोंके टूटने का कारण बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- रुक गई है बालों की ग्रोथ और दिखने लगे हैं बेजान, तो इन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से करें इनका इलाज

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram