कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को न्योता दे सकते हैं ये ब्यूटी टिप्स, भारी पड़ सकती है इनकी अनदेखी
खूबसूरत दिखने की चाह में लोग न जाने क्या-क्या तरीके अपनाते हैं। खासकर लड़कियां हर मौके पर परफेक्ट लुक पाने के लिए कई सारे जतन करती हैं। हालांकि खूबसूरत बनने की यह चाहत आप पर भारी पड़ सकती हैं अगर आप कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स ट्राई कर लें जो कैंसर का कारण बन सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 4 ब्यूटी टिप्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खूबसूरत दिखने की चाह में इन दिनों लोग कई उपाय अपनाने लगे है। खासकर लड़कियां अपने लुक को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं, जिसके चलते वह हर एक छोटी चीज का खास ख्याल रखती हैं। साथ ही खुद को खूबसूरत बनाने के लिए वह कई ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स या हैक्स अपनाती हैं। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, जिसने न जाने कितने ही इनफ्लुएंसर और ब्यूटी एक्सपर्ट की लाइन लगा दी है।
इनमें से ज्यादातर लोगों के पास ब्यूटी का अधपका ज्ञान होता है, जिससे लोगों के बीच कई प्रकार के मिथक और भ्रांतियां फैलती हैं। कभी-कभी ये खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। ब्यूटी और स्किन केयर को लेकर कई ऐसे हैक्स और टिप्स हैं, जिनका इस्तेमाल आपको अनजाने में ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार बना सकता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स-यह भी पढ़ें- Face Shaving से पहले महिलाओं को जान लेना चाहिए इसका सही तरीका, नहीं तो हो सकता है नुकसान
साफ स्किन के लिए केमिकल पील का ज्यादा इस्तेमाल
पील स्किन को एक्सफोलिएट कर के साफ करने के लिए जरूर जानी जाती है, लेकिन शोध के अनुसार केमिकल पील के ज्यादा इस्तेमाल से इसमें मौजूद ट्राईक्लोरो एसिटिक एसिड स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि ये एक संभावित कार्सिनोजन है। हालांकि, इंसानों में इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।
हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट का नियमित इस्तेमाल
हेयर स्ट्रेटनिंग के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स का लिंक यूटरिन, ब्रेस्ट और ओवेरियन जैसे कैंसर से पाया गया है। इसमें मौजूद फॉरमेलडिहाइड जैसे कार्सिनोजेन हेयर फॉलिकल के रास्ते स्किन के अंदर जाते हैं या फिर इनकी खुशबू नाक से शरीर के अंदर जाती है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ता है। इसलिए इनके नियमित इस्तेमाल से कैंसर होने का खतरा बना रहता है।विटामिन डी की आपूर्ति के लिए धूप सेंकना
जहां इस बात में कोई संशय नहीं है कि सूर्य की किरणें विटामिन डी की आपूर्ति करती हैं, वहीं ये समझना भी जरूरी है कि जरूरत से ज्यादा बिना किसी फिल्टर के सीधा धूप सेंकने से इसकी हानिकारक यूवी किरणों से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।