Move to Jagran APP

Homemade Hair Conditioners: बाल ज्यादा ड्राई रहते हैं तो इन 4 नैचुरल कंडीशनर से करें ड्राईनेस रिमूव, जानिए रेसिपी

Homemade Hair Conditioners बालों को पोषित और चमकदार बनाए रखने के लिए हर बार शैंपू के बाद कंडीशनर करना ज़रूरी होता है। कैमिक्ल बेस इन कंडीशनर से बाल गिरने की सबसे ज्यादा परेशानी होती है इसलिए कैमिकल फ्री नैचुरल कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 12 Feb 2021 05:30 PM (IST)
Hero Image
नैचुरल कैमिकल फ्री कंडीशनर बालों को नुकसान पहुंचाए बिना बालों को कंडीशनर करते हैं।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत बाल ना सिर्फ हमारी खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि हमारी पर्सनालिटी में भी निखार लाते हैं। बालों को वॉश करने के लिए हम शैंपू का इस्तेमाल करते हैं लेकिन शैंपू करने के बाद अक्सर बाल रूखे और फिजी से दिखते हैं। शैंपू करने के बाद बालों का तेल निकल जाता है और स्कैल्प ड्राई हो जाती है। इस वजह से उन्हें पोषण नहीं मिल पाता। बालों को पोषित और चमकदार बनाए रखने के लिए हर बार शैंपू के बाद कंडीशनर करना ज़रूरी होता है। वैसे तो मार्किट में कई तरह के कंडीशनर मौजूद है जिनसे कुछ समय के लिए बाल मजबूत और मुलायम हो जाते है, लेकिन इनमें कैमिकल्स की मात्रा ज्यादा होती है जो हमारे बालों को नुकसान पहुंचाती है।

कैमिक्ल बेस इन कंडीशनर से बाल गिरने की सबसे ज्यादा परेशानी होती है। हम आपको ऐसे कंडीशनर के बारे में बताते हैं जो कैमिकल फ्री है और उनके इस्तेमाल से बाल कुदरती तौर पर शाइन भी करेंगे।

एलोवेरा:

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर एलोवेरा ना सिर्फ हमारी स्किन में निखार लाता है बल्कि ये हमारे बालों में भी निखार लाता है। एलोवेरा से हेयर कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्तियों से जेल को निकाल लें। अब 4 चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच नींबू का रास मिलाएं। इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और लगभग 10 मिनट के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को वॉश कर लें।

दही और अंडा:

दही बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करती है। साथ ही अंडा बालों को मुलायम व खूबसूरत बनाता है। इन दोनों का पेस्ट बालों पर जादुई असर करता है। इसे बनाने के लिए एक बाउल में अंडा डालकर अच्छी तरह फेट लें। अब इसमें दही डालकर दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को बालों पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से वॉश कर लें।

सिरका:

सिरका बालों के लिए सबसे बेस्ट कंडीशनर है। इससे बाल नर्म और मुलायम बनते हैं। बालों को शैंपू करने के बाद लगभग एक ढक्कन सिरका मग में लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। अब इस मिश्रण को बालों पर लगा लें। इसे थोड़ी देर बालों पर लगा रहने दें। कुछ देर बाद बालों को सादे पानी से धो लें। 

केला:

केला न सिर्फ सेहत के लिए बेस्ट है बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद है। केले से आप घर पर हेयर कंडीशनर भी बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए पके हुए केले को अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद डाल कर अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को बालों पर लगाकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें। अब पानी से बालों को वॉश कर लें    

         Written By: Shahina Noor