सारा अली खान से लेकर आलिया भट्ट तक, ये 5 बॉलीवुड डीवाज़ भी हैं झुमकों की दीवानी
हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी कुछ अलग नहीं हैं। वह न सिर्फ उन्हें पारंपरिक कपड़ों के साथ स्टाइल करते हैं बल्कि कई इन्हें वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी पहनते हैं।
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Mon, 02 Mar 2020 09:59 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। झुमके हर लड़की की झूलरी क्लेकशन का अहम हिस्सा है, खासकर उनके, जिन्हें भारतीय परिधान पहनने का शौक़ होता है। झुमके एक ऐसे तरह के इयररिंग्स होते हैं जो हर आउटफिट को नया लुक दे देते हैं। यही वजह है कि झुमके ज़्यादातर लोगों की पहली पसंद रहते हैं।
ऐसे में हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी कुछ अलग नहीं हैं। वह न सिर्फ उन्हें पारंपरिक कपड़ों के साथ स्टाइल करते हैं बल्कि कई इन्हें वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी पहनते हैं। अगर आप भी झुमकों को अलग-अलग तरह से स्टाइल करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं ऐसी डीवाज़ जिनसे आपको कई रह की प्रेरणा मिल सकती है। सारा अली खान
एक्ट्रेस सारा अली खान को एथनिक कपड़ों से कितना प्यार है, जो सब जानते हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर सूट के साथ ऑक्सीडाइज़्ड झुमके पहने दिखती हैं। आलिया भट्ट
आलिया एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हमेशा फ्रेश दिखती हैं। वह भी अक्सर झुमको को अलग-अगल स्टाइल से पहनती हैं। हमने कई बार उन्हें खूबसूरत झुमकों में देखा है। आलिया भारी झुमकों को सिम्पल लुक के साथ स्टाइल करती हैं।जाह्नवी कपूर
अपनी मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी की तरह जाह्नवी कपूर को भी पारंपरिक कपड़े पहनना पसंद है। उन्होंने इसी महीने इंस्टाग्राम पर लाल रंग के झुमकों में अपनी तस्वीर डाली थी। सोनम कपूर
फैशन के मामले में सोनम कपूर का कोई जवाब नहीं है। चाहे पारंपरिक कपड़े हो या फिर वेस्टर्न, सोनम को कई बार ऑक्सीडाइज़्ड झुमके पहने देखा है।तारा सुतारिया
क्या आपको भी लगता है कि झुमके सिर्फ पारंपरिक कपड़ों के साथ ही पहने जा सकते हैं? तारा सुतारिया का ये स्टाइल देखें और अपने फैशन में बदलाव लाएं। हाल ही की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने कैसे उन्होंने डेनिम जैकेट के साथ छोटे झुमकों को स्टाइल किया है।MY BABY JAAN!!!!! Little Pupples!!!! Found him near my trailer while filming Marjaavaan💖💖💖