Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Genda Phool Face Packs: गोरी, निखरी रंगत दिलाने में बेहद असरदार हैं गेंदे से बने ये फेस पैक

Genda Phool Face Packs खूबसूरत और निखरी रंगत पाने के लिए पॉर्लर के महंगे ट्रीटमेंट की जगह एक बार गेंदे से बने इन फेस पैक का इस्तेमाल करें जिसका असर आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा। आइए जानते हैं इन्हें बनाने और लगाने का तरीका।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2022 08:08 AM (IST)
Hero Image
Genda Phool Face Packs: खूबसूरती पाने के लिए गेंदे से बने ये फेस मास्क करें ट्राय

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Genda Phool Face Packs: दमकती, बेदाग त्वचा के लिए पॉर्लर के महंगे ट्रीटमेंट लेने की जगह फूलों से तैयार फेस पैक का इस्तेमाल करें। फूल पूरी तरह नेचुरल होते हैं जिससे इनके फायदे जल्द होते हैं और नुकसान बेहद कम। तो गुलाब, गुड़हल के अलावा आप ब्यूटी बढ़ाने के लिए गेंदे के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए देर किए बिना जानते हैं इस फेस पैक को बनाने और लगाने का तरीका।

1. गेंदा - चंदन फेस पैक

सामग्री- 1 गेंदे के फूल की पंखुड़ियों का पेस्ट, आधा टीस्पून चंदन पाउडर, थोड़ा-सा गुलाबजल

विधि

- बोल में सारी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।

- इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो दें।

- हफ्ते में एक बार यह पैक लगाने से त्वचा खिली-खिली नजर आएगी।

2. गेंदा - बेसन फेस पैक

सामग्री- एक गेंदे के फूल की पंखुड़ियां, चौथाई कप कच्चा दूध, आधा टेबलस्पून बेसन, एक टीस्पून गुलाब जल

विधि

- पंखुड़ियों में दूध मिलाकर मिक्सी में पीसें।

- इसमें बेसन और गुलाबजल मिलाकर पतला पेस्ट बना लें।

- इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें।

- चेहरे पर निखार दिखाई देने लगेगा।

3. गेंदा - हल्दी फेस पैक

सामग्री- दो गेंदे के फूल का पेस्ट, चुटकी भर हल्दी पाउडर, चौथाई टीस्पून फेश दूध क्रीम, पांच बूंदें शहद

विधि

- बोल में सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।

- इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो दें।

- ड्राई स्किन होने पर हफ्ते में एक बार यह पैक इस्तेमाल करें।

4. गेंदा - दही फेस पैक

सामग्री- एक टीस्पून गेंदे के फूल का पेस्ट, आधा टीस्पून दही, एक बूंद नींबू का रस, कुछ बूंदें गुलाबजल

विधि

- बोल में सारी सामग्री मिलाकर पेस्ट बनाएं।

- इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और लगभग 10 मिनट बाद धो दें।

- हफ्ते में दो बार यह पैक इस्तेमाल करें, जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा। 

Pic credit- freepik