Move to Jagran APP

Ghee Face Packs: जवां बनाए रखने के साथ चाहिए बेदाग-निखरी और कोमल त्वचा, तो घी से बने इन फेस पैक को करें ट्राई

Ghee Face Packs घी भारतीय खानपान का जरूरी हिस्सा है। जिसकी थोड़ी सी मात्रा पड़ते ही खाने का स्वाद और सेहत दोनों बढ़ जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं घी के इस्तेमाल से आप त्वता की भी सेहत और रंगत को बढ़ा सकते हैं? अगर नहीं तो यहां जानें इनके बारे में और साथ ही फेस पैक को बनाने के तरीके भी।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Thu, 07 Dec 2023 09:29 AM (IST)
Hero Image
Ghee Face Packs: स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए ऐसे करें घी का इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ghee Face Packs: शुद्ध घी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से त्वचा की अशुद्धियां दूर होती हैं, वह नर्म-मुलायम बनती है और उसके खूबसूरती भी बढ़ोतरी होती है। इससे एक से बढ़कर एक उपयोगी फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में ।

रंगत निखारने के लिए

सामग्री- 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर, आवश्यकतानुसार शुद्ध घी

विधि

- बाउल में दोनों चीज़ें मिलाकर लगाएं और 5-7 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

- हफ्ते में दो बार इसे लगाएं, दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा।

नमी रहेगी बरकरार

सामग्री- 1 टीस्पून शुद्ध घी, 2 टीस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल

विधि

- बोल में दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद हल्के गुनगुने। पानी से धो लें।

- हफ्ते में एक बार इसे लगाने से कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए

सामग्री- 1 टीस्पून शुद्ध घी, 2 केसर के धागे

विधि

- घी में केसर के धागे भिगोएं। कुछ देर बाद दोनों चीज़ें अच्छी तरह मैश करके चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

- महीने में दो-तीन बार इसे लगाएं, त्वचा खिल उठेगी।

दिखेंगी हरदम जवां

सामग्री- 1 टीस्पून चंदन पाउडर, आवश्यकतानुसार शुद्ध घी

विधि

- किसी बोल में दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

- इसे चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

- जल्द रिजल्ट के लिए 10 दिन में एक बार इसे लगाएं।

बेदाग त्वचा के लिए

सामग्री- 1 टीस्पून नीम की पत्तियों का पाउडर, 1 चुटकी हल्दी, आवश्यकतानुसार घी

विधि

- बोल में सभी चीज़ें मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

- 10 दिन में दो बार इसे लगाएं, त्वचा के दाग-धब्बे गायब होने लगेंगे।

कोमल त्वचा के लिए

सामग्री- 1 टीस्पून कॉफी पाउडर, 1 टीस्पून क्रश्ड शुगर, 1/2 टीस्पून शुद्ध घी, 1/2 टीस्पून नारियल का तेल

विधि

- बोल में सभी चीज़ें मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

- 15 दिन में एक बार इसे लगाएं, त्वचा सॉफ्ट बनी रहेगी।

ये भी पढ़ेंः- चेहरे पर निखार लाने के लिए केमिकल वाले फेसवॉश नहीं, बल्कि इन नेचुरल चीज़ों को करें यूज

Pic credit- freepik 

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram