Ginger For Hair: अदरक में छिपा है बालों की कई समस्याओं का इलाज, जानिए स्कैल्प पर इसे लगाने के अनगिनत फायदे
Ginger For Hair भारतीय किचन में अदरक का इस्तेमाल मसाले के रूप में किया जाता है। यह खाने को स्वादिष्ट बनाता है। इसमें मौजूद गुण शरीर को स्वस्थ रखने में भी मदद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं अदरक बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। यह स्कैल्प को साफ करता है। इसका जूस बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या कम होती है।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Sun, 10 Sep 2023 07:43 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ginger For Hair: अदरक खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटी फंगल, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। जो शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में कारगर है, लेकिन क्या आप जानते हैं, अदरक बालों के लिए भी बेहद गुणकारी है। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प से जुड़ी कई समस्याएं कम होती हैं। तो आइए जानते हैं, बालों के लिए अदरक कैसे लाभदायक है।
बालों को कंडीशन करने में सहायक
अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को पोषण देने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों की ग्रोथ में सहायक है।यह भी पढ़ें: Tomato Face Pack: त्वचा पर लाना है नेचुरल निखार, तो चेहरे पर अप्लाई करें टमाटर के ये फेस पैक
बालों को बढ़ावा देने में मददगार
अदरक में कई विटामिन, खनिज और फैटी एसिड होते हैं जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इससे बाल लंबे और मजबूत होते हैं। अगर आपको दो मुंहे बालों की समस्या है, तो अदरक के इस्तेमाल से छुटकारा पा सकते हैं।
हेयर फॉल कंट्रोल करे
अदरक फ्री रेडिकल्स से बालों की रक्षा करते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों को टूटना कम होता है। इसलिए आप हेयर केयर रूटीन में अदरक को जरूर शामिल करें।यह भी पढ़ें: स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ मुंहासे कम करने तक, जानें चेहरे पर किशमिश के पानी लगाने के ढेरों फायदे