इस Diwali बिना पार्लर जाए पाना चाहती हैं सोने-सा निखार, तो 4 आसान स्टेप्स में करें ये सस्ता गोल्ड फेशियल
Diwali 2024 के मौके पर खूबसूरत और चमकदार त्वचा हर कोई चाहता है। ऐसे में अगर हम कहें कि ये काम बिना पार्लर जाए ही पूरा हो सकता है तो आपको कैसा लगेगा? जी हां आज हम आपको ऐसे 4 आसान स्टेप्स (Gold Facial For Golden Glow) बताएंगे जिनकी मदद से आप चेहरे पर जमा डेड स्किन को हटाकर घर पर ही सोने-सा निखार पा सकेंगी।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। त्योहार के मौके पर ग्लोइंग और हेल्दी स्किन हर कोई चाहता है। इसके लिए महिलाएं अक्सर ब्यूटी पार्लर जाती हैं जिसमें काफी पैसा भी खर्च होता है। ऐसे में, अगर हम कहें कि आपका चेहरा हर रोज इतना खूबसूरत दिख सकता है कि लोग आपसे पूछें कि क्या तुम अभी-अभी पार्लर से आई हो? जी हां, ये सच है!
बेशक बिजी लाइफस्टाइल में खुद के लिए समय निकाल पाना हमेशा आसान नहीं होता है, इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा (Ghar Par Facial Kaise Kare) लाए हैं जो आपको घर पर ही गोल्ड फेशियल जैसा ग्लो देगा और आपकी त्वचा को मुलायम बनाकर चेहरे को क्लीन लुक भी देगा। तो आइए बिना देर किए दीवाली से एक दिन पहले इस नुस्खे (Gold Facial For Golden Glow) को अपना लीजिए क्योंकि हम यहां आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस समझा रहे हैं।
गोल्ड फेशियल का स्टेप-1
कोई भी स्किनकेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करना बहुत जरूरी है। अगर आपकी त्वचा पहले से साफ नहीं है, तो प्रोडक्ट्स गंदगी के साथ मिलकर मुहांसे और अन्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं। एक आसान तरीका है कच्चे दूध और कॉटन बॉल्स से चेहरा साफ करना। दूध न सिर्फ मेकअप और गंदगी हटाता है बल्कि त्वचा को भी मुलायम बनाता है और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें- Diwali से पहले चेहरे पर पाना चाहती हैं गुलाबी निखार, तो इन 5 तरीकों से करें Beetroot Powder का इस्तेमाल
गोल्ड फेशियल का स्टेप-2
दूसरा स्टेप है स्क्रब करना। ये ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाकर त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है। घर पर स्क्रब बनाने के लिए, एक कटोरी में चीनी, शहद और नींबू का रस मिलाएं। चीनी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट है जो डेड स्किन सेल्स को हटाता है, शहद त्वचा को पोषण देता है और नींबू का रस नेचुरल ब्लीच के रूप में काम करता है। इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से 5-6 मिनट तक मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें।