Move to Jagran APP

पिंपल्स, दाग-धब्बे दूर कर त्वचा को निखारता है ग्रीन टी फेस पैक, ऐसे बनाएं और लगाएं इसे

ग्रीन टी मुहांसों को कम करने में मददगार है और त्वचा को कोमल बनाती है। यूवी किरणों से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाती है। इसके बने मास्क को त्वचा पर लगाने से आपके चेहरे की सुंदरता देखते ही बनती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Wed, 06 Oct 2021 07:16 AM (IST)
Hero Image
खुश और खूबसूरत महिला पोज़ देते हुए
ग्रीन-टी पीने से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में तो सुना और पढ़ा ही होगा आपने लेकिन क्या जानते हैं इसका इस्तेमाल आप खूबसूरती निखारने के लिए भी कर सकते हैं। इसके बने मास्क को त्वचा पर लगाने से आपके चेहरे की सुंदरता देखते ही बनती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। जल्द असर के लिए ग्रीन टी फेस पैक्स का इस्तेमाल सप्ताह में 1-2 बार करना  काफी होगा।

ऐसे निखरेगी त्वचा

ग्रीन टी मुहांसों को कम करने में मददगार है और त्वचा को कोमल बनाती है। यूवी किरणों से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाती है। इसमें मौज़ूद विटमिन-बी कंटेंट से कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलता है। ग्रीन टी मुहांसों को कम करने में मददगार है और त्वचा को कोमल बनाती है।

सामग्री

1 टीस्पून चने का सत्तू, 1/4 टीस्पून हल्दी, 2 टीस्पून ग्रीन टी लीव्स

विधि

- एक बोल में सारी सामग्री को तब तक मिलाएं, जब तक मिश्रण आपस में घुल न जाए।

- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।

- लगभग 15-20 मिनट के लिए मिश्रण को लगा रहने दें।

- इसे ठंडे पानी से धो लें। इसे थपथपा कर सुखाएं।

- इस पैक को सप्ताह में एक से दो बार लगाया जा सकता है।

कोमल त्वचा पाएं

पुदीने की पत्तियां, त्वचा को शांत करने के साथ क्लीयर स्किन प्रदान करती हैं, जबकि ग्रीन टी त्वचा को कोमल बनाती है और आपको देती है बेदाग निखार। इन दोनों का कॉम्बो त्वचा के लिए परफेक्ट है।

पुदीना + ग्रीन टी

सामग्री

1 टेबलस्पून ग्रीन टी, 2 टेबलस्पून पुदीने की पत्तियों का पेस्ट, 1 टेबलस्पून रॉ हनी

विधि

- एक ब्लेंडर जार में सारी सामग्री लेकर ब्लेंड कर लें।

- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। अपनी आंखों और मुंह के करीब लगाने से बचें। इसे लगभग 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।

- अब ठंडे पानी से धो लें और त्वचा को थपथपा कर सुखा लें।

Pic credit- pexels

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram