Move to Jagran APP

Hair Care: कर्ली बाल दिखेंगे और भी ज्यादा घने और खूबसूरत, जब ऐसे करेंगी उनकी देखभाल

Hair Care कर्ली बालों को और ज्यादा घना और खूबसूरत दिखाना हो तो इसके लिए उनकी सही केयर है बहुत जरूरी। जिसमें ऑयलिंग से लेकर शैंपू और कॉम्ब हर चीज़ शामिल है तो किस तरह के टिप्स की हो रही है बात आइए जान लें।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2022 08:28 AM (IST)
Hero Image
Hair Care: कर्ली बालों की ऐसे करें देखभाल
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Care: कर्ली बालों को सही तरह के पोषण और हाइड्रेशन की जरूरत होती है जिससे वे आकर्षक दिखें। ऐसे में कई बार हम अपने हेयर केयर रूटीन में कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके कारण बाल और भी ज्यादा खराब दिखने लगते हैं। बालों को लेकर यह ध्यान रखें कि उनकी ड्राइनेस, फ्रिजीनेस, टूटने की समस्या को समझा जाए और उसके हिसाब से हेयर केयर रूटीन को फॉलो किया जाए।

1. साफ-सफाई न रखना

सुझाव

अगर बाल कर्ली हैं तो कम से कम सप्ताह में 3 बार शैंपू करें और सफाई का विशेष ध्यान रखें। गौर करें कि इन्हें सही तरीके के हाइड्रेटिंग शैंपू के बाद ही वॉश किया जाए।

2. कंडीशनर अवॉयड करना

सुझाव

बार-बार कॉम्ब करने से भी बाल टूटते हैं। बालों में दो बार कंघी करना काफी है। सुबह या सोते समय। बालों के टेक्सचर के अनुसार ही अपना कंडीशनर चुनें।

3. लीव-इन कंडीशनर यूज न करना

सुझाव

बालों में लंबे समय तक नमी बरकरार रखने के लिए लीव-इन कंडीशनर लगाएं। यह हर तरह के बालों के टेक्सचर पर काम करता है।

4. बालों को सही तरीके से न सुलझाना

सुझाव

बालों में जब कंडीशनर लगा हो उसी वक्त बालों को सुलझाएं। इसके लिए सॉफ्ट और मोटी दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें।

5. सल्फेट और सिलिकॉन युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

सुझाव

कर्ली बालों के लिए मॉयस्चर बेस्ड हेयर वॉश ट्राई करें, जो बालों को साफ करने के साथ ही उन्हें नरिश करने का भी काम करता है। केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स बालों के लिए नुकसानदायक होते हैं।

6. गलत ब्लो-ड्राई करना

सुझाव

ब्लो ड्राई करते वक्त ड्रायर के साथ डिफ्यूज़र का इस्तेमाल करें। बालों को बहुत ज्यादा ड्राई करने से कर्ल्स खराब हो जाते हैं।

7. सोते समय बालों का ध्यान न रखना

सुझाव

कॉटन की जगह सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल करें फिर चाहे वो पिलो कवर हो या फिर हेयर बैंड्स में। इसमें बाल न तो चिपकते हैं और न ही खिंचते हैं। 

Pic credit- freepik