Hibiscus for Hair: बालों के लिए बेहद गुणकारी है गुड़हल का फूल, इन तीन तरीकों से करें इस्तेमाल
Hibiscus for Hair इन दिनों हर कोई बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहता है। ऐसे में गुड़हल का फूल इन समस्याओं में काफी फायदेमंद होगा। अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से मजबूत बनाना चाहते हैं तो इन तीन तरीकों से गुड़हल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sun, 02 Apr 2023 04:49 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hibiscus for Hair: लोग अपने बालों को खूबसूरती बरकरार रखने के लिए कई सारे उपाय अपनाते हैं। लेकिन अक्सर धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोग लगातार बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं। ऐसे में वह कई सारे केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप बिना किसी केमिकल के अपने बालों नेचुरल तरीकों से खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए गुड़कल सबसे बढ़िया विकल्प साबित होगा। कई गुणों से भरपूर गुड़हल का फूल बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से आपका निजात दिला सकता है। तो चलिए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में-
गुड़हल के फूल का तेल
अगर आप अपने बालों को पोषण देना चाहते हैं, तो इसके लिए गुड़लह के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से आपका सर्कुलेशन बेहतर होगा, जिससे बालों को अंदर से पोषण मिलेगा, जो बालों को बढ़ने में मदद करेंगे। इस को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें इसे बनाने का तरीका-
- सबसे पहले गुड़हल के 8 फूल और पत्तियां अच्छे से तरह धो कर साफ कर लें।
- इसके बाद गुड़हल के फूल की पंखुड़ियों और पत्तियों को साथ की बारीक पीस लें।
- अब इस बारीक पेस्ट में एक कप नारियल का तेल मिक्स कर इसे थोड़ी देर गर्म करें।
- इसके बाद तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
- अब इस तेल से बालों की अच्छे से मालिश करें और फिर 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से धो लें।
गुड़हल के फूल का कंडीशनर
गुड़हल के फूल में मौजूद अमीनो एसिड (केराटिन) बालों के लिए बेहतरीन कंडीशनर की तरह काम करता है। ऐसे में गुड़हल के फूल का कंडीशनर हेयर फॉलिकल्स को पोषण देकर बालों सॉफ्ट, स्मूद और मैनैजेबल बनाता है। ऐसे बनाएं कंडीशनर-- कंडीशनर बनाने के लिए गुड़हल के 8 फूलों को धो कर साफ करें।
- अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर बारीक पीस लें।
- इसके बाद इस तैयार पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं।
- पेस्ट लगाने के बाद इसे एक घंटे के लिए सूखने दें।
- अब तय समय बाद गुनगुने पानी से हेयर वॉश कर लें।
गुड़हल के फूल का हेयर मास्क
अगर आप अपने बालों को जड़ों से मजबूत बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए गुड़हल के फूल से बना हेयर मास्क आपके लिए बढ़िया साबित होगा। अपने बालों में इसे लगाने से आपके बाल जड़ों से मजबूत होंगे। हेयर मास्क बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
- गुड़हल के फूल की 4 पत्तियों और एक फूल धोकर साफ कर लें।
- अब पत्तियों और फूल को पीसकर इसका बारीक पेस्ट तैयार करें।
- इसके बाद इस तैयार पेस्ट में एक कप दही मिलाकर अच्छे से फेंटें।
- अब इस पेस्ट को अच्छे से अपने बालों पर लगाएं।
- एक घंटे बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें।
Picture Courtesy: Freepik