मौसम बदलते ही शुरू हो जाती है बाल झड़ने की समस्या, तो अपनाएं ये 5 असरदार Hair Care Tips
मॉनसून के आगाज के साथ ही बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है। बदलते मौसम के कारण बाल काफी रूखे और फ्रिजी भी नजर आते हैं। इसलिए मौसम में बदलाव के साथ बालों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स (Monsoon Hair Care Tips) लेकर आए हैं जिनसे बालों को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Monsoon Hair Care Tips: मौसम के बदलने पर सेहत और स्किन के साथ-साथ आपके बालों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मौसम में बदलाव होने पर अक्सर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, जैसे सर्दी-जुखाम होना आम बात है। वहीं कई लोगों को मौसम बदलने पर बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे बालों का झड़ना, रूखे और बेजान बाल, दो-मुंहे बाल से जूझना पड़ता है। बालों के झड़ने से महिलाएं खासकर बहुत परेशान रहती हैं। इसलिए बदलते मौसम में बालों को झड़ने से रोकने और इन्हें मजबूती प्रदान करने लिए कुछ प्रभावी उपायों को अपनाया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल
बालों को झड़ने से रोकने के लिए सबसे पहले माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर का चयन करें। इससे काफी हद तक बालों को झड़ने से रोकने में मदद मिलती है।यह भी पढ़ें: शैम्पू से नहीं, बल्कि इन 5 चीजों से करें Scalp Cleaning, मिलेंगे सिल्की और स्मूद बाल
टाइट हेयर स्टाइल न बनाएं
बालों को टाइट बांधना या हेयर स्टाइल करने से बचें । ये बालों को जड़ से नाजुक करते हैं, जिससे बाल अधिक टूटने लगते हैं।
जोर से कंघी न करें
हेयर वॉश के बाद बालों को रगड़कर पोछने से बचें और कंघी करते समय थोड़े सॉफ्ट हाथों का इस्तेमाल करें और उलझे बालों को आराम से सुलझाएं।बालों की मसाज करें
बालों की कम से कम हफ्ते में 1या 2 बार किसी अच्छे से हेयर ऑयल से मसाज जरूर करें। इससे इन्हें जड़ों से मजबूती मिलती है।