Move to Jagran APP

Hair Care Tips: लंबे, घने और काले बालों की है चाहत, तो आजमाएं केले का ये हेयर मास्क

प्रदूषण का असर हमारी सेहत के साथ ही हमारे बालों पर भी पड़ रहा है। ऐसे में बालों के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो केले का ये हेयर मास्क आपके काम आएगा।

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Tue, 11 Apr 2023 05:24 PM (IST)
Hero Image
सॉफ्ट और शाइनी बालों के लिए केले का हेयर मास्क
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Care Tips: लंबे, घने और काले बालों की चाहत किसको नहीं होगी। लड़का या लड़की इन दिनों हर कोई अपने बालों को हेल्दी बनाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। लेकिन धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से अक्सर बाल रूखे होकर टूटने या झड़ने लगते हैं। ऐसे में अपने बालों को सुरक्षित करने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल उनके लिए और भी ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है।

अगर आप भी बढ़ते प्रदूषण की वजह से गिरते-झड़ते और सफेद होते बालों की समस्या से लगातार परेशान हैं और नेचुरल तरीके से इसे खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई गुणों से भरपूर केले का हेयर मास्क आपके बालों को पोषण देकर कई समस्याओं से दूर रखेगा। तो चलिए जानते हैं बालों के लिए कैसे बनाए केले का हेयर मास्क-

सामग्री-

  • एक पका केला
  • एक चम्मच ऐलोवेरा जेल
  • दो चम्मच जैतून का तेल

ऐसे बनाएं केले का हेयर मास्क

  • बालों के लिए केले का मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक केले को अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब मैश किए गए केले में थोड़ा ऐलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इसके बाद इसमें दो चम्मच जैतून का तेल डालकर मिलाएं।
  • अब इन तीनों सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • बस तैयार है बालों के लिए केले का हेयर मास्क।

ऐसे करें हेयर मास्क का इस्तेमाल-

  • केले के इस तैयार हेयर मास्क को शैंपू करने से एक घंटा पहले स्कैल्प पर अच्छी तरह लगा लें।
  • एक घंटे बाद शैंपू से बालों को अच्छे से धो लें।
  • इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से आपके बाल गिरना बंद हो जाएंगे।
  • साथ ही इससे बालों ग्रोथ भी बढ़ेगी और बाल मजबूत भी होंगे।
  • आप इस मास्क को हफ्ते में एक-दो बार इस्तेमाल कर बेहतर नतीजे पा सकते हैं।

बालों के लिए केले के फायदे

  • केले में मौजूद प्रोटीन बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है। इससे नए हेयर सेल्स बनते हैं, जो बालों को घना बनाते हैं।
  • अगर आप रूसी की समस्या से परेशान हैं, तो भी केले का हेयर मास्क आपके लिए फायदेमंद होगा।
  • केले में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण डैड्रफ दूर करके स्कैल्प को साफ करने में मदद करते हैं।
  • ड्राई स्कैल्प की समस्या में भी केला काफी मददगार साबित होगा। इसके इस्तेमाल से
  • बालों पोषण मिलता है।
  • अगर आपके बाल रूखे और बेजान है, तो भी केले का हेयर माक्स इस समस्या में आपके लिए उपयोगी होगा।
  • केले में पाए जाने वाले स्मूदनिंग के गुण फ्रिजी बालों की समस्या में लाभकारी होंगे।
  • केला बालों की प्राकृतिक चमक को बनाए रखता है,जिससे बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik