Hair Fall Home remedies: इस एक फूल के इस्तेमाल से काफी हद तक पा सकते हैं बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा
Hair Fall Home remedies बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा बाल झड़ते हैं लेकिन अगर आपके बाल इस मौसम में भी उसी स्पीड से गिर रहे हैं तो जरूरत है इस घरेलू नुस्खे को आजमाने की। आइए जानते हैं इस बारे में।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 16 Dec 2022 10:08 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Fall Home remedies: सर्दियों में गेंदे के फूलों की सबसे ज्यादा वैराइटी नजर आती है। पीले, नारंगी और लाल गेंदे न सिर्फ बाग-बगीचों और घरों को सजाने का काम आते हैं बल्कि पूजा-पाठ में भी इन फूलों का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। और तो और खूबसूरती निखारने और बालों की क्वॉलिटी सुधारने के लिए भी इन फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। बालों की कई बड़ी समस्याओं, जैसे- बाल झड़ने, डैंड्रफ, रफ एंड डल हेयर से भी छुटकारा दिलान में मदद करता है। हेयर फॉल की तो समस्या ऐसी है कि इससे महिलाओं से लेकर पुरुष तक परेशान हैं। अगर आप भी लगातार इससे जूझ रहे हैं, तो गेंदे के फूलों से बना हेयर मास्क इसमें काफी कारगर साबित हो सकता है।
गेंदे का फूल में मौजूद गुण
गेंदे के फूलों में कई तरह ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाते हैं और बाल झड़ने की समस्या दूर होती है। इनमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ ही विटामिन ए और विटामिन बी भी पाया जाता है। तो अगर आप बाल झड़ने की समस्या रोकने के लिए तमाम तरह के उपाय कर थक चुके हैं, तो एक बार गेंदे के फूलों से बने हेयर मास्क को करें ट्राय। फिर देखें इसका असर।
हेयर मास्क बनाने का तरीका
हेयर पैक क लिए जरूरी चीज़ें 6-7 ताजे गेंदे के फूल, 3-4 गुड़हल के फूल, 4 आंवले के टुकड़ेविधि
- गेंदे के फूलों की पत्तियों को डंठल से अलग कर लें।- इन पत्तियों को मिक्सी में पीस लें और इसे एक कटोरी में निकाल लें।- अब आंवले के टुकड़ों को मिक्सी में पीसें और इसे फूलों वाले पेस्ट में मिक्स कर लें।
- इस पेस्ट में पानी या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं।- इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह लगाएं।- 40-45 मिनट बाद नॉर्मल पानी से बाल धो लें। Pic credit- freepik