Move to Jagran APP

Hair Problem Solutions: इन आसान उपायों से पाएं हफ्तेभर में बाल टूटने-झड़ने की समस्या से छुटकारा

Hair Problem Solutions अगर आप भी चाहती हैं खूबसूरत लंबे घने और मजबूत बाल तो इन देसी उपायों को करें ट्राय। हफ्तेभर के इस्तेमाल के बाद ही आपको फर्क नजर आने लगेगा। तो क्या हैं ये चीज़ें और कैसे करें इसे यूज जान लें यहां।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 11:23 AM (IST)
Hero Image
Hair Problem Solutions: इन उपायों से पाएं बालों से जुड़ी समस्याओं से राहत
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Problem Solutions: लंबे, घने और मजबूत बालों की चाहत किसे नहीं होती, लेकिन ये इतना आसान नहीं होता। बालों की क्वॉलिटी काफी हद तक हमारे खानपान, सेहत और देखभाल पर निर्भर करती है। और कुछ हद तक इनका कनेक्शन आपने जीन्स से भी होता है। लेकिन सही और नियमित देखभाल से बालों की क्वॉलिटी को सुधारा जा सकता है। तो इसके लिए यहां दिए गए उपाय है बेहद फायदेमंद। 

1. अंडा

अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है जो बालों को घना और मजबूत बनाता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

- बालों की लेंथ के हिसाब से एक या दो अंडे को फेंट लें।

- इसे स्कैल्प पर कम से कम 30 मिनट लगाकर रखें।

- उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।

दूसरा तरीका

- एक बाउल में एक या दो अंडे को तोड़कर डालें। इसमें ऑलिव ऑयल और दो चम्मच पानी मिलाएं।

- अब इस मिक्सचर को स्कैल्प और बालों की लंबाई में लगा लें।

- 15-20 मिनट रखने के बाद बाल धो लें।

- इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।

- हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करें।

2. ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स के अलावा और भी कई दूसरे जरूरी न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं, जो हेल्थ के साथ ही बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसे स्कैल्प में अप्लाई करने से बाल मजबूत और घने होते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

- ऑलिव ऑयल को हल्का गरम कर लें।

- इस तेल से स्कैल्प की हल्की मसाज करें।

- 30-45 मिनट लगाकर रखें फिर इसे शैंपू से वॉश कर लें।

3. संतरे की प्यूरी

संतरे में विटामिन सी की अच्छी-खासी मात्रा में मौजूद होती है जो बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

- बालों की लेंथ के हिसाब से 1 या 2 संतरा लें और इसे मिक्सी में पीस कर प्यूरी बना लें।

- इसके लगभग एक घंटे बालों में लगाकर रखें फिर धो लें।

4. ऐलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल सेहत, स्किन और यहां तक कि बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है।

ऐसे करें इस्तेमाल

- एलोवेरा की पत्तियों से इसका जेल निकालें और इसे स्कैल्प में अप्लाई करें।

- हल्का सूखने के बाद हेयर वॉश कर लें।

- हफ्ते में दो से तीन बार दो से तीन महीने इस्तेमाल करें और फिर देखें बालों की क्वॉलिटी।

Pic credit- freepik