Move to Jagran APP

Haldi Face Pack: दमकती त्वचा के लिए चेहरे पर लगाएं हल्दी, घर पर बनाएं ये 4 तरह के फेस पैक

Haldi Face Pack भारतीय किचन में कई तरह के मसाले पाए जाते हैं जो खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ मसाले स्किन प्रॉब्लम से भी निजात दिलाते हैं। जी हां हल्दी का उपयोग कर चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। आप इससे घर पर ही कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं।

By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Fri, 01 Sep 2023 02:03 PM (IST)
Hero Image
Haldi Face Pack: निखरी त्वचा के चेहरे पर लगाएं हल्दी से बने फेस पैक
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Haldi Face Pack: औषधीय गुणों से भरपूकर हल्दी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। ग्लोइंग स्किन के लिए लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें मिले केमिकल आपके चेहरे को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप स्किन केयर रूटीन में नेचुरल चीजों को शामिल कर निखरी त्वचा पा सकते हैं। आज आपको हल्दी के फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिन्हें चेहरे पर लगाने से स्किन संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

हल्दी, बेसन और नींबू का पैक

बेसन त्वचा पर एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है, वहीं नींबू का रस स्किन के एक्सट्रॉ ऑयल को कंट्रोल करता है। अगर आप मुंहासे की समस्या से परेशान हैं, तो यह फेस पैक आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

सामग्री

  • 1 चम्मच बेसन
  • आधा चम्मच हल्दी
  • 1 टी स्पून नींबू का रस
  • कम मात्रा में पानी
बनाने की विधि

एक बाउल में बेसन लें, इसमें हल्दी और आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं। अब इस पेस्ट में नींबू का रस मिक्स करें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं। करीब 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।

हल्दी और दही का फेस पैक

ग्लोइंग स्किन के लिए यह फेस पैक जरूर ट्राई करें। आप हफ्ते में इस फेस पैक का इस्तेमाल एक-दो बार कर सकते हैं।

सामग्री

  • 1चम्मच शहद
  • 2 चम्मच दही
  • 1 चम्मच हल्दी
बनाने की विधि

एक बाउल में सभी सामग्री के एक साथ मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट के बाद पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल और हल्दी का पैक

एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और यह त्वचा की समस्याओं जैसे दाग-धब्बे, मुंहासे आदि से राहत दिलाने में मदद करता है।

सामग्री

  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच शहद
  • एक चम्मच हल्दी
बनाने की विधि

एक छोटे बाउल में एलोवेरा जेल लें। इसमें शहद और हल्दी अच्छी तरह मिलाएं। इस पेस्ट से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और कुछ देर बाद पानी से धो लें।

चंदन पाउडर और गुलाब जल का पैक

सामग्री

1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच चंदन पाउडर

बनाने की विधि

चंदन पाउडर, हल्दी और गुलाबजल को एक साथ मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं, लगभग 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Pic Credit: Freepik