Move to Jagran APP

Hariyali Teej 2024: नींबू और बेकिंग सोडा की मदद से आसानी से छुड़ा सकते हैं फीकी पड़ चुकी मेहंदी का रंग

हरियाली तीज (Hariyali Teej) पर महिलाओं के साजो- श्रृंगार का खास हिस्सा होती है मेहंदी। इसके बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता है लेकिन सावन महीना शुरु होते ही महिलाएं हाथों को मेहंदी से सजा लेती हैं तो अगर आपकी भी पुरानी मेहंदी का रंग फीका हो चुका है और हरियाली तीज पर फ्रेश मेहंदी लगवानी है तो नींबू नमक और बेकिंग सोडा से छुड़ा सकते हैं पुराना रंग।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Tue, 06 Aug 2024 12:42 PM (IST)
Hero Image
मेहंदी का फीका रंग हटाने के उपाय (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। तीज का त्योहार मेहंदी बिना कहां ही पूरा होता है। वैसे सिर्फ तीज ही नहीं हर शुभ मौके पर महिलाएं हाथों को मेहंदी से सजाती हैं और सावन में तो मेहंदी लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। सावन की शुरुआत होते ही बाजार में मेहंदी वालों के यहां बंपर भीड़ हो जाती है और हरियाली तीज में तो खासतौर से मेहंदी लगाई जाती है। अगर आपने सावन की शुरुआत में मेहंदी लगवाई थी, जिसका रंग अब फीका पड़ चुका है और इसे हटाकर हरियाली तीज के लिए मेहंदी लगवानी है, तो नींबू, बेकिंग सोडा और नमक की मदद से आसानी से छुड़ा सकती हैं पुरानी मेहंदी का रंग। आइए जानते हैं कैसे।

1. नींबू

नींबू में विटामिन सी के साथ ब्लीचिंग गुण भी पाए जाते हैं, जिसकी मदद से कपड़ों या अन्य जगहों के दाग-धब्बे तो दूर होते ही हैं साथ ही इससे फीकी पड़ चुकी मेहंदी का रंग भी हटाया जा सकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • नींबू को टुकड़ों में काट लें और इससे हथेलियों को रगड़ें।
  • फिर गर्म पानी से हाथों को धो लें।
  • इसके अलावा नींबू मिले पानी में हाथ डुबोकर रखने से भी फायदे मिलते हैं। 

2. नमक वाला पानी 

नमक को भी साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे भी पुरानी मेहंदी को साफ कर सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • गुनगुने या नॉर्मल पानी में नमक मिलाएं।
  • इसमें हाथों को 15 से 20 मिनट डुबोकर रखें।
  • फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
  • उसके बाद हाथों को क्रीम से मॉइस्चराइज जरूर करें।
ये भी पढ़ेंः- ग्रीन के इन अलग-अलग शेड्स के साथ करें Sawan में एक्सपेरिमेंट, हर एक स्किन टोन पर फबते हैं ये कलर

3. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को खानपान के अलावा सफाई, दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। मेहंदी छुड़ाने में आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए एक बाउल में बेकिंग सोडा और नींबू की बराबर मात्रा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट को हाथों पर लगाकर पांच मिनट तक छोड़ दें, फिर धो लें।
  • बेकिंग सोड़ा से ड्राईनेस बढ़ सकती है, तो इसे दूर करने के लिए तेल या मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल करें। 

4. टूथपेस्ट

टूथपेस्ट भी हल्की हो चुकी मेहंदी को इतना लाइट कर देता है कि उसे पर फ्रेश मेहंदी आसानी से लगवा सकती हैं।

ऐेसे करें इस्तेमाल

  • टूथपेस्ट लेकर हथेलियों पर इसे हल्के-हल्के रगड़ें।
  • फिर हाथों को धो लें या फिर गीले कपड़े से पोंछ लें।
  • इसके बाद क्रीम लगा लें।
  • इस प्रोसेस को दिन में एक से दो बार दोहराएं।
ये भी पढ़ेंः- Hariyali Teej Mehndi Designs 2024: इस तीज अपने हाथों पर रचाएं कुछ खास डिजाइन की मेहंदी

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram