Home Remedies for Blackheads: ब्लैक हेड्स की समस्या को घर बैठे करें दूर, ये 5 घरेलू नुस्खे होंगे फायदेमंद
बढ़ते प्रदूषण और खराब हवा की वजह से इन दिनों त्वचा संबंधी समस्याएं होना आम है। ब्लैक हेड्स की समस्या इन्हीं में से एक है जिससे ज्यादातर लोग परेशान हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खों से ब्लैक हेड्स से छुटकारा पा सकते हैं।
By Harshita SaxenaEdited By: Updated: Mon, 28 Nov 2022 03:32 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। लड़का हो या लड़की आज के दौर में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। खुद को सुंदर और बेहतर दिखाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। कुछ महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट लगाते हैं, तो कई घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं। ऐसे में चेहरे पर अगर कोई दाग या पिंपल आ जाए, तो हर कोई परेशान हो जाता है। वहीं, ब्लैक हेड्स (कील) एक ऐसी समस्या है, जिससे आजकल हर कोई परेशान है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से इन दिनों ब्लैक हेड्स की समस्या आम बनी हुई है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इन आसान और सस्ते घरेलू उपायों से जल्द ही इनसे छुटकारा पा सकते हैं।
अंडा
प्रोटीन से भरपूर अंडा आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर आप जल्दी ही ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अंडा एक बढ़िया विकल्प है। इसके लिए आपको एक कटोरी में अंडे की सफेदी और शहद मिलाना है। इसके बाद मिश्रण को कील वाली जगहों पर लगाकर इस 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करना असरदार होगा।
ग्रीन टी
सेहत के लिए फायदेमंद ग्रीन टी अक्सर पतले होने के लिए इस्तेमाल की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्लिम होने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ग्रीन टी आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है। डार्क सर्कल दूर करने के अलावा ग्रीन टी ब्लैक हेड्स की समस्या से भी निजात दिलाने में मददगार है। इसके लिए आपको एक चम्मच ग्रीन टी की पत्तियों को पानी में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से मुंह धो लें।बेकिंग सोडा
खाने में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा और भी कई कामों में असरदार माना गया है। अगर आप ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसमें बेकिंग सोडा काफी मददागार साबित होगा। एक चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच पानी मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस तैयार पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें। बाद में चेहरे को धो लें।
केले के छिलके
केला सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। स्वास्थ्य को कई तरह से फायदा पहुंचाने वाले केले का छिलका भी आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। ब्लैक हेड्स की समस्या को दूर करने में केले का छिलका काफी असरदार है। केले के छिलके के अंदर का हिस्सा ब्लैकहेड्स पर रगड़ने से कील की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।हल्दी
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी एक बेहतरीन एंटीओक्सीडेंट्स के तौर पर काम करती है। खाने के अलावा कई अन्य कामों में भी इस्तेमाल होने वाली हल्दी ब्लैकहेड्स पर भी काफी असरदार है। ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए थोड़ी हल्दी नारियल के तेल में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट बाद मुंह धो लें। इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं।Pic credit- freepik