Home Remedies for Dry Hair: इन घरेलू नुस्खों से बनाएं रूखे बालों को सिल्की एंड शाइनी
Home Remedies for Dry Hair रूखे बाल देखने में तो खराब लगते ही हैं साथ ही इन्हें मैनेज करना भी बहुत मुश्किल होता है और रूखेपन की वजह से ये झड़ते भी बहुत ज्यादा है तो अगर आप भी है रूखे बालों की समस्या से परेशान तो यहां दिए गए पूरी तरह से नेचुरल इन घरेलू उपायों से कर सकती हैं इस समस्या को दूर।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 25 Sep 2023 12:51 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Home Remedies for Dry Hair: रूखे बाल आपकी खूबसूरती कम करने का काम करते हैं। इन्हें मैनेज करना बहुत ही मुश्किल होता है और कंघी करने पर ऐसा लगता है जैसे आधे से ज्यादा बाल कंघी के साथ ही निकल आएंगे। अगर आप भी हैं रूखे बालों से परेशान, तो सबसे पहले इसकी वजह जानना जरूरी है। रूखे और बेजान बालों की वजह केमिकल युक्त शैंपू का इस्तेमाल, धूप का बहुत ज्यादा एक्सपोजर, स्ट्रेस और अनहेल्दी खानपान जैसी कई चीज़ें हो सकती हैं। इसलिए इन चीज़ों पर सबसे पहले ध्यान दें। इसके अलावा कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी आप इस समस्या से पा सकती हैं छुटकारा। जान लें यहां इसके बारे में।
केला
एक पका हुआ केला लें। इसमें दो चम्मच शहद और 1/3 कप नारियल तेल मिलाएं। लगभग आधे घंटे तक इसे बालों में लगाकर रखें। फिर धो लें। बाल की ड्राइनेस दूर होने लगेगी।।
शहद
बालों का रूखापन दूर करने के लिए बालों की लंबाई के हिसाब से एक या आधा मग पानी लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। फिर इसे बालों पर लगाएं।आधे घंटे लगाने बाद नॉर्मल पानी से धो लें।नारियल तेल
नारियल तेल डैमेज बालों पर जादुई असर दिखाता है। सिर्फ रूखेपन की ही समस्या दूर नहीं करता, बल्कि इससे बाल गहराई से मॉयश्चराइज होते हैं और उनकी लंबाई भी बढ़ती है। ड्राईनेस दूर करने के लिए बालों नारियल तेल को हल्का गर्म करके बालों में लगाकर कम से कम आधा घंटा रखें फिर शैंपू कर लें। हफ्ते में 2-3 बार इसे करें।
दही और एलोवेरा
दही में मौजूद प्रोटीन बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और एलेवोरा जेल बालों से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं का हल है। इसके लिए एक- एक चम्मच एलोवेरा जेल और दही दोनों को लेकर अच्छी तरह मिक्स करके मास्क बनाएं। स्कैल्प की इससे 5 मिनट तक मसाज, लगभग 10 मिनट इसे लगाकर रखें फिर शैंपू कर लें।सेब का सिरका
बालों की ड्राइनेस दूर करने के लिए दो चम्मच सेब के सिरके को दो कप पानी में मिलाएं। शैंपू करने के बाद सेब के सिरके वाले पानी से बालों को धोएं, कुछ देर इसे ऐसे ही बालों में लगा रहने दें फिर नॉर्मल पानी से धो लें। Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic credit- freepik