Move to Jagran APP

Home Remedies for Yellow Nails: हाथों की खूबसूरती खराब कर रहे हैं पीले नाखून, तो ऐसे पाएं इससे छुटकारा

Home Remedies for Yellow Nails नाखूनों का पीलापन एक तरीके से आपके हाथों की खूबसूरती को खराब कर सकता है तो इसे दूर करने के लिए पॉर्लर के महंगे ट्रीटमेंट लेने के बजाय आप कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकती हैं। आइए जानते हैं क्या है उपाय और कैसे करना है इनका इस्तेमाल। जिनका असर जल्द देखने को मिलता है।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Thu, 10 Aug 2023 07:33 AM (IST)
Hero Image
Home Remedies for Yellow Nails: पीले नाखूनों से ऐसे पाएं छुटकारा
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Home Remedies for Yellow Nails: गंदे, पीले, अजीब शेप में कटे हुए नाखून आपकी खूबसूरती को कम करने का काम करते हैं। गंदे नाखूनों को तो आप साफ कर सकते हैं और सही तरीके से काट कर उन्हें शेप में रह सकते हैं, लेकिन पीलेपन का क्या। इन्हें दूर करने के उपायों के बारे में भी पता होना चाहिए। नाखूनों के पीला होने के पीछे हाथ से खाना खाना, पोषक तत्वों की कमी और नाखूनों में फंगस जमा होना हो सकता है। जिसे दूर करने के लिए महिलाएं पॉर्लर में मैनिक्योर पर पैसे बर्बाद करती हैं, लेकिन कुछ और उपाय है, जिनकी मदद से आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी नाखूनों का पीलापन दूर कर सकती हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में।

मलाई और ग्लिसरीन

नाखूनों का पीलापन दूर करने के लिए मलाई और ग्लिसरीन बेहद असरदार उपाय है। इसके लिए एक कटोरी में ग्लिसरीन और मलाई मिक्स करें। अब इससे नाखूनों के साथ हाथों की भी लगभग 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। अब दो से तीन मिनट बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। 

नींबू

नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं। इसके लिए एक बाउल में हल्के गर्म पानी लें और उसमें एक नींबू निचोड़ लें। करीब 15 मिनट तक हाथों को इस पानी में डालकर रखें। इसके बाद टूथब्रश की मदद से नाखूनों को रगड़कर साफ करें। इसके बाद गुनगुने पानी से हाथ धोकर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। हफ्तेभर में आपको इसर दिखने लगेगा। 

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट दांतों को चमकाने के साथ-साथ नाखूनों को चमकाने में भी कारगर उपाय है। इसके लिए नाखूनों पर थोड़ा-थोड़ा टूथपेस्ट रखें फिर दोनों हाथों की अंगुलियों को आपस में हल्के-हल्के रगड़े। फिर नॉर्मल पानी से धो लें। उसके बाद मॉइश्चराइज़र लगा लें।`

बेकिंग सोडा

नाखूनों का पीलापन दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और टूथपेस्ट मिलाकर नाखूनों पर लगाएं और उसे चमकदार बनाएं। 

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram