Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Homemade Hair Conditioner: घर पर बने इन केमिकल फ्री कंडीशनर से पाएं खूबसूरत और चमकदार बाल

Homemade Hair Conditioner आप जितनी बार अपने बालों को शैंपू करती हैं ये उतने ही ड्राई होते जाते हैं। इन्हें ड्राईनेस से बचाने के लिए जरूरी है हर बार शैंपू के बाद कंडीशनर लगाना। पर केमिकल वाले कंडीशनर्स से बेहतर हैं ये होममेड कंडीशनर। तो आइए जानते हैं किन चीज़ों की मदद से बना सकती हैं नेचुरल कंडीशनर जो बालों के लिए हों हेल्दी।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 28 Aug 2023 07:34 AM (IST)
Hero Image
Homemade Hair Conditioner: ऐसे बनाएं होममेड हेयर कंडीशनर

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Homemade Hair Conditioner: बालों को चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए शैंपू के बाद कंडीशनर एक जरूरी चीज़ है। लेकिन मार्केट में मिलने वाले कंडीशनर केमिकल युक्त होते हैं, जिससे बाल खूबसूरत होने की जगह डैमेज हो सकते हैं, तो क्यों न घर में ही कुछ नेचुरल चीज़ों की मदद से तैयार करें हेयर कंडीशनर। जानते हैं इन्हें बनाने का तरीका और बालों के लिए इनके फायदे।

घर पर बनाएं ये केमिकल फ्री कंडीशनर  

अगर आपके बाल सूखे और बेजान हैं, तो ऐसी कई घरेलू और नेचुरल चीज़ें हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही कंडीशनर तैयार कर सकती हैं और पा सकती हैं घने, शाइनी बाल। 

1. नारियल तेल और शहद का कंडीशनर

आपको चाहिए- नारियल का तेल और शहद

ऐसे करें तैयार

- 2 बड़े चम्मच नारियल के तेल में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।

- बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक इसे गीले बालों पर लगाएं।

- 30 मिनट से एक घंटे तक लगाकर रखें।

- गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।

2. जैतून का तेल और एलोवेरा कंडीशनर

सामग्री- एलोवेरा जेल, जैतून का तेल 

ऐसे करें तैयार 

- एलोवेरा जेल के साथ जैतून का तेल मिलाएं।

- बालों को जड़ो से लेकर लंबाई तक गीले बालों पर लगाएं।

- अपने बालों को एक गर्म तौलिये में लपेटें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

- फिर शैम्पू कर लें।

3. एवोकाडो और बनाना कंडीशनर

सामग्री- एवोकाडो, केला, जैतून का तेल 

ऐसे करें तैयार

- एक पके हुए एवोकाडो और 1 पके हुए केले को कटोरे में लेकर मैश करें।

- 1 चम्मच जैतून का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

- इस मिश्रण को बालों की जड़ों से सिरे तक गीले बालों में लगाएं।

- इसे 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हेयर वॉश करें।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Pic credit- freepik