मानसून में रूखे-सूखे बालों से नहीं होना चाहते परेशान, तो इन Homemade Conditioner का आज से ही करें इस्तेमाल
केमिकल युक्त हेयर कंडीशनर के इस्तेमाल से अक्सर बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। खासतौर से मानसून के मौसम में जब बालों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है ऐसे में आप घर पर बने कुछ हेयर कंडीशनर न सिर्फ इन्हें डैंड्रफ से बचाते हैं बल्कि हेयर फॉल की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाती है। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Homemade Conditioner: मानसून का मौसम भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर लेकर आता है, लेकिन इस बीच बालों से जुड़ी समस्याएं (Hair Problems) भी काफी परेशान करने लगती हैं। अगर आप भी इन दिनों रूखे-सूखे और बेजान बालों से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। बारिश के मौसम में बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, जिसके लिए मार्केट के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के बजाय घर पर बनने वाली नेचुरल चीजों का इस्तेमाल काफी बेहतर रहता है। ऐसे में, आज हम आपको घर तैयार होने वाले कुछ ऐसे ही हेयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं।
दही
दही से बना होममेड हेयर कंडीशनर भी बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए आपको एक चौथाई कप दही को एक अंडे के साथ मिलाकर फेंट लेना है और इस मिश्रण में विटामिन ई का एक कैप्सूल मिला देना है। इसे 15-20 मिनट बालों पर लगाकर रख दें और फिर आप हेयर वॉश कर लें।यह भी पढ़ें- स्कैल्प पर जमी Dandruff की पपड़ी हटाने में बेकिंग सोडा है बेहद असरदार, इस्तेमाल से पहले जान लें ये जरूरी बातें
एलोवेरा
रफ और फ्रिजी बालों की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल भी काफी बढ़िया रहता है। इसके लिए आप 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल में नारियल का तेल मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं। यह एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है, जिसे बाल न सिर्फ मुलायम हो जाते हैं, बल्कि इनका टूटना भी कम होता है।सेब का सिरका
सेब का सिरका यानी एप्पल साइडर विनेगर से भी बालों का नेचुरल कंडीशनर तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको 2 कप पानी में एक चम्मच शहद और 2 चम्मच सेब का सिरका डालकर मिक्स करना है और इसे अच्छे से बालों में लगा लेना है। इसे 5-10 मिनट रखने के बाद आप बाल धोएं। ध्यान रहे, कि पानी में मिलाए बिना इसका इस्तेमाल न करें।