Homemade Face Masks: करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं बी-टाउन डीवाज़ के फेवरिट फेस पैक्स
Homemade Face Masks साथ ही हमारी बी-टाउन डीवाज़ भी समय-समय पर अपने ब्यूटी सीक्रेट्स हमारे साथ शेयर करती रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर तक इन 4 डीवाज़ से अपने फैन्स के साथ साफ और दमकता हुआ चेहरे पाने की रेमेडीज़ शेयर की थीं।
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Mon, 31 May 2021 12:30 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Homemade Face Masks: ऐसा कोई शख़्स नहीं जो स्किन से जुड़ी परेशानियों से न गुज़रा हो। चाहे एक्ने हो, रूखापन या फिर ऑयली त्वचा, ऐसे कई दिन होते हैं जब हमारी स्किन में दिक्कतें आने लगती हैं। इन परेशानियों को दूर करने के लिए हम सभी तरह के उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, सबसे पहले ज़रूरत है कि आप अपनी त्वचा और उसकी ज़रूरतों को समझें। तभी आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। बाज़ार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा ऐसे कई घरेलू उपाय भी हैं, जो चेहरे पर जमी धूल, एक्ने और एक्ट्रा ऑयल से छुटकारा दिला सकते हैं।
साथ ही हमारी बी-टाउन डीवाज़ भी समय-समय पर अपने ब्यूटी सीक्रेट्स हमारे साथ शेयर करती रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर तक, इन 4 डीवाज़ से अपने फैन्स के साथ साफ और दमकता हुआ चेहरे पाने की रेमेडीज़ शेयर की थीं। आइए एक नज़र डालें, इन फेस मास्क पर:
मलाइका अरोड़ा
मलाइका पिछले साल से फिटनेस टिप्स के साथ ब्यूटी टिप्स भी लगातार शेयर कर रही हैं। एक्ने के लिए मलाइका ने दालचीनी से बना खास फेस पैक शेयर किया था। ऐसे बनाएं
दालचीनी पाउडरएक बड़ा चम्मच शहदनींबू का रसइसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इस मास्क को चेहरे पर रगड़े नहीं, सिर्फ हल्के हाथों से मालिश करें।
करीना कपूर खानकरीना अपने चेहरे पर कई तरह के प्रॉडक्ट्स इस्तेाल करने की शौक़ीन नहीं हैं। वह प्राकृतिक चीज़ों पर भरोसा रखती हैं और साफ व बेदाग़ त्वचा के लिए सेहतमंद डाइट का सहारा लेती हैं। उनका चंदन से बना फेस मास्क काफी वायरल हुआ था। उन्होंने इसमें चंदन, दूध, हल्दी और विटामिन-ई का इस्तेमाल किया था।ऐसे बनाएंदो बड़े चम्मच चंदन पाउडर
विटामिन-ई ऑयल की दो बूंदेंचुटकी भर हल्दीदूधइन सभी चीज़ों को मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।प्रियंका चोपड़ाशरीर पर नारीयल तेल मालिश से लेकर चेहरे के लिए उबटन तक, प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी मां के ब्यूटी सीक्रेट्स फैन्स के साथ शेयर किए थे। पीसी का क्लिंसिंग वीट मास्क काफी हिट हुआ था।
ऐसे बनाएंआटाहल्दीनींबू का रसदहीगुलाबजलइन सभी चीज़ों को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। 20 से 30 मिनट के लिए इसे छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। आटा और दही डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद करते हैं। अनन्या पांडेअनन्या पांडे को अपनी त्वचा का ख़्याल रखना अच्छी तरह आता है। वह अपनी मां की रेमेडीज़ अपनाती हैं। अनन्या ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए अपनाखास फेस पैक शेयर किया था।
ऐसे बनाएंएक बड़ा चम्मच दहीएक छोटा चम्मच हल्दीशहदइन सभी चीज़ों को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा लें। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।