रूखी और बेजान त्वचा पर आएगा तुरंत निखार, बस अपना लें इसमें से कोई भी घरेलू उपाय
अक्सर हम सिर्फ ऑयली स्किन की समस्याओं के बारे में बात करते हैं। लेकिन ड्राई स्किन से जुड़ी भी काफी समस्याएं होती हैं। इसलिए ड्राई स्किन की समस्याओं को कम करने के लिए आप घर पर बने कुछ फेस पैक्स ट्राई कर सकते हैं जिससे स्किन को काफी फायदा मिलेगा और त्वचा निखरी हुई और कोमल नजर आएगी। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skincare for Dry Skin: हमारे शरीर का सबसे आकर्षक हिस्सा हमारा चेहरा होता है, लेकिन अगर यही डल पड़ जाए, तो सारा लुक खराब हो जाता है। हमारी स्किन तीन तरह की होती है ड्राई, ऑयली और नॉर्मल, जिसमें ड्राई स्किन को अधिक केयर की जरूरत पड़ती है। क्योंकि किसी तरह के बाहरी कारकों का सबसे अधिक प्रभाव ड्राई स्किन पर ही पड़ता है। जैसे कि धूल, प्रदूषण, अधिक गर्मी या अधिक सर्दी।
दरअसल, ड्राई स्किन अन्य स्किन की तुलना में सेंसटिव होती हैं। यही वजह है कि ड्राई स्किन में होने वाली प्रॉब्लम को दूर करने के लिए घरेलू उपायों मदद लेनी चाहिए। इनमें किसी भी तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल साईड इफेक्ट पैदा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही घरेलू उपायों के बारे में जिनसे ड्राई स्किन में आयेगा तुरंत निखार।
टमाटर, पुदीने की पत्ती और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
एक टमाटर की प्यूरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच पुदीने का पेस्ट और आवश्यकता अनुसार गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। 25 मिनट बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें।यह भी पढ़ें: Tanning Removal के लिए इन 4 स्टेप्स में करें टमाटर फेशियल, तुरंत ही मिलेगी निखरी त्वचा
आलू, बेसन और नींबू फेस पैक
एक छोटे कच्चे आलू की प्यूरी में आधा नींबू निचोड़ कर एक चम्मच बेसन और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आधे घंटे बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें।हल्दी, चंदन और क्रीम फेस पैक
एक चम्मच फ्रेश क्रीम (मलाई)में आधा चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर चारों तरफ हाथों को घुमाते हुए लगाएं। 25-35 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।