Dark Spots Remedies : चेहरे के दाग-धब्बे मिनटों में दूर कर देंगे ये घरेलू फेस स्क्रब्ज
Dark Spots Remedies चेहरे या त्वचा पर गहरे दाग-धब्बे होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन फिर लोग इनसे आपको अक्सर परेशान दिख जाएंगे। पिंपल्स या एक्ने के ठीक होने के बाद अक्सर चेहरे पर दाग छूट जाते हैं। अगर आप भी अक्सर डार्क स्पोट्स से जूझते हैं तो आज हम बता रहे हैं इनसे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चेहरे पर एक भी दाग आ जाए तो इसे हटाएं बिना चैन नहीं पड़ता। कई बार चेहरे पर काले दाग-धब्बे पड़ जाते हैं जिसका कारण धूल-मिट्टी, मुंहासे, हार्मोनल बदलाव आदि हो सकते हैं। अगर चेहरे पर दाग -धब्बे आ जाएं तो इसे हटाने के लिए हम बैचेन हो जाते हैं क्योंकि इससे हमारी खूबसूरती में दाग लग जाता है।
इसे हटाने के लिए कई बार महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स तो कई बार सलून का सहारा लेना पड़ता है जो आपकी जेब पर काफी भारी पड़ जाता है, इसके बाद भी अगर दाग- धब्बे खत्म न हो ये परेशानी का सबब बन जाता है।
अगर आपके चेहरे पर भी दाग-धब्बे यानी डार्क स्पॉट्स हैं जो इसे जड़ से हटाने के लिए कुछ नेचुरल मेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपकी स्किन को कई नुकसान भी नहीं होगा और आपकी जेब भी ढीली नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: रूखे बालों ने बिगाड़ दिया है लुक, तो इन हेयर मास्क की मदद से लौटाएं खोई चमक
आइए जानते हैं उन नेचुरल स्क्रब्स के बारे में