Face Packs For Glowing Skin: करवाचौथ पर चाहिए चेहरे पर नेचुरल ग्लो, तो ट्राई करें ये ग्रीन फेस पैक
Face Packs For Glowing Skin करवाचौथ में अब कुछ ही दिन बचे हैं। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। इस फेस्टिवल में महिलाओं की कोशिश होती है सबसे सुंदर दिखने की तो इसके लिए मेकअप पर डिपेंड रहने के बजाय क्यों न चेहरे का नेचुरल ग्लो बढ़ाने पर फोकस करें जिसमें आपकी मदद कर सकते हैं ये फेस पैक।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 25 Oct 2023 09:23 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Face Packs For Glowing Skin: नवरात्रि, दशहरे के खत्म होने के तुरंत बाद से करवाचौथ की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इस साल 1 नवंबर को करवाचौथ का व्रत रखा जाएगा। सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए ये व्रत रखती हैं। बिना अन्न-जल ग्रहण किए ये व्रत रखा जाता है और शाम को चांद की पूजा करने के बाद व्रत खोला जाता है। शाम को पूजा के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ तैयार होती हैं। इस दिन महिलाओं की कोशिश होती है सबसे खूबसूरत नजर आने की, लेकिन अगर आप बिना मेकअप दिखना चाहती हैं सुंदर, तो इन ग्रीन फेस पैक को आज से ही कर लें अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल। हफ्ते भर में ही नजर आने लगेगा फर्क।
एलोवेरा फेस पैक
एलोवेरा सेहत, बालों के साथ ही हमारी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। एलोवेरा को ऐसे चेहरे पर लगाएं या इसका फेसपैक बनाकर, दोनों ही रूपों में ये कारगर है। एलोवेरा त्वचा को गहराई से नौरिश और मॉयश्चराइज करता है। इसके साथ ही ड्राइनेस भी दूर करता है। इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमटरी तत्व त्वचा की सूजन को कम करता हैं और यहां तक कि दाग-धब्बों को मिटाने में असरदार हैं। बस एलोवेरा की पत्तियों से इसका जेल निकालें और इससे चेहरे की मसाज करें। इसके अलावा दूसरा ऑप्शन है इसमें गुलाबजल मिलाकर स्किन पर लगाएं और 20-30 मिनट रखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
नीम+ मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
नीम और मुलतानी मिट्टी से तैयार 'ग्रीन' फेसपैक तो त्वचा को हेल्दी रखने के लिए बहुत ही अच्छा फेसपैक है। नीम के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगाने से मुहासों दूर होते हैं। नीम के एंटी-बैक्टीरियल तत्व त्वचा को बैक्टीरिया से मुक्त रखते हैं जिससे चेहरा एकदम साफ-सुथरा रहता है। इसका फेस पैक बनाने के लिए नीम के पाउडर और मुल्तानी मिट्टी में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। स्किन ऑयली है, तो इसमें निम्बू का रस मिलाएं और अगर ड्राई है, तो थोड़ा सा दूध। चेहरे पर इसे अप्लाई करें। 15-20 मिनट बाद धो लें। हफ्ते भर में नजर आने लगेगा ग्लो।
खीरा+दही+ हल्दी फेसपैक
खीरे और दही से बना फेसपैक लगाने से भी चेहरे पर नेचुरल निखार आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि खीरे में पानी की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है, जो त्वचा को ठंडक प्रदान करती है और फ्रेश रखती है। वहीं दही के प्रोबायोटिक्स त्वचा की सूजन कम करने में मददगार होते हैं। इसका फेस पैक बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस कर लें या फिर मिक्सी में पीस भी सकते हैं। इसके बाद इसमें दही मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें। स्किन ऑयली है, तो चुटकीभर हल्दी मिला लें। 15-20 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।ये भी पढ़ें- Beauty Tips: फेस्टिवल में चाहिए चेहरे पर नेचुरल निखार, तो ऐसे करें त्वचा की देखभालDisclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic credit- freepik