Move to Jagran APP

गर्मियों में Oily Skin की समस्या से छुटकारा दिलाएगा शहद का फेस मास्क, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

गर्मियों में रेडनेस टैनिंग पिंपल्स जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं बहुत ही आम हैं। तेज धूप के चलते मुंह पर बहुत पसीना आता है जिससे चिपचिपाहट बढ़ सकती है। ये मौसम ऑयली स्किन वालों के लिए और ज्यादा खतरनाक होती है। अगर आपकी स्किन भी है ऑयली तो स्किन केयर में शहद को शामिल कर आप पा सकती हैं इन सभी समस्याओं से छुटकारा।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 05 Jun 2024 03:09 PM (IST)
Hero Image
गर्मियों में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है शहद (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। स्किन केयर में शहद का इस्तेमाल कोई नया नहीं है, बल्कि इसे हजारों सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है। शहद कई तरह के न्यूट्रिशन का खजाना है। इसमें नेचुरल एंटी बैक्टीरियल गुण होता है, जो कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने में फायदेमंद होता है। शहद स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले नुकसानदायक बैक्टीरिया को भी मारने का काम करता है, जो कील-मुंहासों की वजह बनते हैं। यह त्वचा में होने वाली जलन और रेडनेस की समस्या से भी राहत दिलाता है। 

हनी फेस मास्क बनाने का तरीका

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो शहद से बने इस फेस मास्क को आपको जरूर अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए।

आपको चाहिए- 1/2 बड़ा चम्मच कच्चा शहद, 1 चम्मच नींबू का रस, एक अंडे का सफेद भाग, चेहरे के लिए तैयार करें हनी

बनाने का तरीका

  • सारी चीजों को एक बाउल में डालकर मिक्स कर लें।
  • चेहरे को धो लें और इस फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। 
  • मिश्रण को गाढ़ा ही रखें वरना लगाने के बाद ये लपटता रहता है। 
  • मास्क को 20 से 30 मिनट तक लगाकर रखें। अगर लगता है कि मास्क अच्छी सूख गया है तो इसे हटा दें। 
  • चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोएं। हालांकि गर्मियों में आप नॉर्मल पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • चेहरे को पोंछकर सुखा लें और मॉइस्चराइजर लगा लें।
ये भी पढ़ेंः- दाग-धब्बों से लेकर ड्राई स्किन तक, त्वचा की कई समस्याओं में रामबाण हैं Flax Seeds, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल

शहद फेस मास्क हटाने का तरीका

शहद चिपचिपा होता है जिस वजह से इसे लगाने और छुड़ाने में दिक्कत हो सकती है, तो इस फैस पैक को आसानी से हटाने के लिए हाथ को पानी से गीला कर चेहरे पर थपथपाएं, जिसे इसका चिपचिपापन थोड़ा कम हो जाए, फिर पानी से धोएं। चेहरे को रगड़ने की गलती बिल्कुल न करें वरना ये फेस पैक फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है।

ये भी पढ़ेंः- चेहरे की चमक बढ़ानी हो या दूर करनी हो झुर्रियों की समस्या, हर समस्या में असरदार हैं धनिया के बीज और इसकी पत्तियां