Homemade Moisturizers: ड्राय स्किन की प्रॉब्लम दूर करने में बेहद असरदार हैं घर पर बनें ये नेचुरल मॉयश्चराइजर
Homemade Moisturizers गर्मियों में भी अगर ड्रायनेस नहीं छोड़ रही आपका पीछा और महंगे प्रोडक्ट्स भी नहीं रख पा रहे हैं स्किन को मॉयश्चराइज तो एक बार घर पर नेचुरल चीज़ों से बनें इन मॉयश्चराइजर को करें ट्राय।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 10 Apr 2023 10:09 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Homemade Moisturizers: कई बार ड्राय स्किन को मॉयश्चराइज रखना बड़ा टफ टास्क हो जाता है मॉयश्चराइजर की कई लेयर्स लगाने के बाद भी। स्किन में मॉयश्चर की कमी से खुजली, स्किन फटना जैसी समस्याएं हो सकती हैं जो बहुत ज्यादा इरीटेट करती हैं और स्किन फटने पर तो दर्द भी बहुत ज्यादा होता है। तो इसका सिंपल एक सॉल्यूशन ये हो सकता है कि आप घर पर ही कुछ नेचुरल चीज़ों की मदद से मॉयश्चराइजर तैयार करें और उसका इस्तेमाल करके देखें। तो आइए जान लेते हैं इसके लिए किन चीज़ों को होगी जरूरत, आइए जान लेते हैं इस बारे में।
शहद और ग्लिसरीन मॉयश्चराइजर
आपको चाहिए- 1 टीस्पून शहद, 2 टीस्पून ग्लिसरीन, 1 टीस्पून नींबू का रस, 2 टीस्पून ग्रीन टीऐसे बनाएं इसे
- सारी चीज़ों को एक साथ मिला लें।- अब इससे स्किन की अच्छी तरह मसाज करें। रात भर लगा रहने दें।
- अगले दिन धोएं। फायदेशहद और ग्लिसरीन दोनों ही स्किन को मॉयश्चराइज्ड और हाइड्रेट रखते हैं। तो वहीं नींबू स्किन की चमक बढ़ाने के साथ रंगत सुधारता है और ग्रीन टी स्किन को इंफेक्शन्स से दूर रखने का काम करती है।
नोट- नींबू का रस कई बार स्किन इरीटेशन की भी वजह बन सकता है, तो पहले हाथ पर हल्का सा लगाकर देख लें। अगर किसी तरह की कोई दिक्कत हो, तो इस मॉयश्चराइज को आप बिना नींबू के भी बना सकते हैं।