Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढलती उम्र के साथ ही लटकने लगी है स्किन, तो ये होममेड सीरम लौटाएंगे आपकी खोई हुई जवानी

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:21 PM (IST)

    अक्सर उम्र बढ़ने स्ट्रेस और कई बार प्रदूषण के कारण स्किन ढीली और बेजान हो जाती है। ऐसे में घर पर बने नेचुरल सीरम स्किन को टाइट और ग्लोइंग बना सकते हैं। ये सीरम स्किन को टाइट बनाते हैं पोषण और ग्लो देते हैं। इनके नियमित इस्तेमाल से स्किन हेल्दी और यंग बनी रहती है।

    Hero Image
    स्किन को टाइट बनाएंगे ये होममेड सीरम (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर उम्र बढ़ने, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, गलत डाइट, स्ट्रेस, और पॉल्यूशन के कारण स्किन अपनी टाइटनेस और नेचुरल ग्लो खोने लगती है। जिससे स्किन ढीली, बेजान और झुर्रियों से भरने लगती है। ऐसे में केमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स से बेहतर है कि आप घर पर बने नेचुरल सीरम का इस्तेमाल करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होममेड सीरम में मौजूद नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और हाइड्रेटिंग एजेंट्स स्किन को डीप नरिशमेंट देते हैं, जिससे स्किन को टाइटनेस और ग्लो दोनों मिलते हैं। यहां कुछ बेहतरीन होममेड सीरम की जानकारी दी गई है, जो स्किन की टाइटनेस को बनाए रखने में मददगार साबित होते हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में-

    एलोवेरा और विटामिन ई सीरम

    एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट और विटामिन-ई फ्री रेडिकल्स से बचाता है। इसलिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में दो विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं।

    ग्रीन टी और एलोवेरा सीरम

    ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डिटॉक्स कर और कसाव प्रदान करते हैं। ठंडी ग्रीन टी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।

    रोज वॉटर और ग्लिसरीन सीरम

    रोज वॉटर स्किन को टोन और ग्लिसरीन नमी बनाए रखने में मदद करता है। दो चम्मच रोज वॉटर में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर हल्के हाथों से लगाएं। यह सीरम स्किन को सॉफ्ट, टाइट और ग्लोइंग बनाता है।

    हयालूरोनिक एसिड और गुलाबजल सीरम

    हयालूरोनिक एसिड स्किन को हाइड्रेटेड और बनाए रखता है।एक चम्मच हयालूरोनिक एसिड में दो चम्मच गुलाबजल मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं।यह स्किन की टाइटनेस को बनाए रखने में सहायक है।

    एलोवेरा और शहद सीरम

    एलोवेरा और शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को हाइड्रेट और टाइट बनाते हैं।एक चम्मच एलोवेरा में एक चम्मच शहद मिलाकर लगाएं। यह स्किन की लोच बढ़ाकर उसे ग्लोइंग बनाता है।

    नींबू और शहद सीरम

    नींबू में मौजूद विटामिन सी और शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को पोषण और कसाव प्रदान करते हैं।एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

    चंदन और गुलाबजल सीरम

    चंदन में स्किन को ठंडक और कसावट देने वाले गुण होते हैं।एक चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।

    नारियल तेल और विटामिन ई सीरम

    नारियल तेल में विटामिन ई मिलाकर चेहरे पर हल्की मसाज करें। यह सीरम स्किन को पोषण और कसावट दोनों प्रदान करता है।

    यह भी पढ़ें- पाना चाहती हैं खूबसूरती और निखरी त्वचा, तो Uneven Skintone के लिए ट्राई करें ये DIY हैक्स

    यह भी पढ़ें- चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए लगाएं चावल के आटे से बने फेस पैक, मिलेगी शीशे जैसी चमकती त्वचा