Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Face Masks for Glowing Skin: सेहत दुरुस्त रखने के साथ ही चेहरे की चमक भी बढ़ाती हैं ये सब्जियां, ऐसे करें यूज़

Face Masks for Glowing Skin अगर आपको चेहरे को चमकाने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्टस का इस्तेमाल नहींं करना तो इसका आसान तरीका है घर में रखी सब्जियों का यूज़। जी हां आलू टमाटर खीरा चुकंदर कुछ ऐसी सब्जियां है जिनसे आप फैसे पैक तैयार कर सकती हैं और इसके सही इस्तेमाल से आप चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकती हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 27 Nov 2023 07:12 AM (IST)
Hero Image
Face Masks for Glowing Skin: सब्जियों से बनने वाले फेस मासक

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Face Masks for Glowing Skin: सब्जियों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिन्हें खाने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सब्जियां चेहरे की रंगत निखारने में भी बेहद फायदेमंद होती हैं। जी हां, पालक, आलू, टमाटर, खीरे से फेस पैक तैयार करें और इसका नियमित इस्तेमाल करें। देखिए कैसे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहेगी। 

पोटैटो फेस पैक

सामग्री- एक आलू, दो टीस्पून दही

विधि

- आलू को छीलकर पीस लें।

- इसमें दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं और पांच मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

- दो हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं। त्वचा ग्लो करने लगेगी।

पालक फेस पैक

सामग्री- थोड़ी सी पालक की पत्तियां, आधा केला

विधि

- दोनों चीज़ें मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें।

- इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

- 15 दिन में एक बार इसे लगाएं, त्वचा दमक उठेगी।

पत्तोगोभी फेस पैक

सामग्री- 2-3 पत्ते पत्तागोभी, एक टेबलस्पून तैयार ग्रीन टी

विधि

- पत्तागोभी को पीस कर पेस्ट तैयार करें।

- इसमें ग्रीन टी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

- हेल्दी, ग्लोइंग त्वचा के लिए 15 दिन में एक बार इसे इस्तेमाल करें।

बीटरूट फेस पैक

सामग्री- एक टुकड़ा चुकंदर, दो टीस्पून ऑलिव ऑयल

विधि

- चुकंदर को पीसकर पेस्ट बना लें।

- इसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

- 10 दिन में एक बार इसे लगाएं, त्वचा खिल उठेगी।

टमाटर फेस पैक

सामग्री- एक टमाटर का पल्प, टीस्पून गुलाब जल, चौथाई टीस्पून नींबू का रस

विधि

- बोल में सभी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर चेहरे की मसाज करें और 5-7 मिनट बाद धो लें।

- 15 दिन में एक बार यह फेस पैक इस्तेमाल करें, त्वचा खिल उठेगी।

खीरा फेस पैक

सामग्री- आधा खीरा, चौथाई कप तैयार ठंडी ग्रीन टी

विधि

- खीरे को छीलकर पीस लें।

- इसमें ग्रीन टी मिलाकर चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

- हफ्ते में एक बार इसे लगाएं, कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

ये भी पढ़ेंः-  बिना पैसे खर्च किए भी पा सकती हैं खूबसूरत और दमकती त्वचा, किचन में रखी इन चीज़ों से

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

Pic credit- freepik