Precautions of Skin Bleaching: ब्लीचिंग के बाद न हो किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम, इसके लिए ध्यान रखें ये बातें
Precautions of Skin Bleaching ब्लीच के इस्तेमाल से चेहरे के मौजूद छोटे-छोटे बाल सुनहरे हो जाते हैं और इससे स्किन का ग्लो भी बढ़ता है लेकिन स्किन ब्लीचिंग करते वक्त कई सारी साविधानियों का ध्यान रखना पड़ता है वरना फायदे की जगह पहुंच सकता है नुकसान। अगर आप पहली बार ब्लीच करने जा रहे हैं तो कोशिश करें खुद के बजाय पॉर्लर से करवाएं।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 16 Oct 2023 10:25 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Precautions of Skin Bleaching: दाग-धब्बे रहित त्वचा आपकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस बढ़ाने का काम करती है। जिसके लिए महिलाएं घरेलू उपायों के साथ समय-समय पर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं, जिनमें से एक है ब्लीचिंग। जिसका इस्तेमाल चेहरे के दाग-धब्बे, झाइयों, टैनिंग और डार्क स्किन को हल्का करने के लिए किया जाता है। अगर आप भी ब्लीचिंग करवाने की सोच रही हैं या करना चाहती हैं, तो बेहद जरूरी है इसे करने से पहले और बाद की सावधानियों के बारे में जान लेना। आज का लेख इसी के ऊपर है।
ब्लीच करने से पहले
- ब्लीच लेने से पहले ध्यान दें कि वो अमोनिया फ्री हो।- ब्लीच खरीदते वक्त अपने स्किन के बारे में पता होना चाहिए। ऑयली से लेकर ड्राई स्किन के लिए अलग-अलग ब्लीच आते हैं।
- इस्तेमाल से पहले ब्लीच का पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी तरह की प्रॉब्लम न होने पर चेहरे पर इसका इस्तेमाल करें। - धूप से आने के तुरंत बाद कभी भी ब्लीच करने की गलती न करें।
- ब्लीच अप्लाई करते वक्त पैक पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।