Move to Jagran APP

Curd for Hair: रूखे और बेजान बाल हों या डैंड्रफ की समस्या, राहत दिलाने में असरदार है दही का ये घरेलू नुस्खा

खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल में बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना कई लोगों को करना पड़ता है। अगर आप भी बालों के गिरने इनके असमय सफेद होने या डैंड्रफ से परेशान हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको किसी महंगे हेयर ब्यूटी ट्रीटमेंट के बजाय बालों के लिए दही का शानदार इस्तेमाल (Curd for Hair) बताएंगे।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 16 Jun 2024 05:21 PM (IST)
Hero Image
ऐसे करें बालों के लिए दही का इस्तेमाल (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Curd for Hair: बालों से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स या महंगे हेयर केयर ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती हैं, लेकिन हर वक्त ये ट्रीटमेंट्स ले पाना भी मुमकिन नहीं है, क्योंकि ये महंगे तो होते ही हैं साथ ही बार-बार हेयर स्पा लेने से आपके बाल और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं।

ऐसे में, आज हम आपके लिए दही हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं। दही में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों में डेंड्रफ की समस्या को कंट्रोल करते हैं। इसके साथ ही इससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती है और आपके बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं, तो चलिए जानते हैं दही हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि।

दही हेयर स्पा क्रीम बनाने की सामग्री

  • दही- 1 कप
  • गाय का दूध- 1/2 कप
  • शहद- 2 चम्मच
  • अंडा- 1
  • जैतून का तेल- 1 चम्मच

दही हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में दही डालें।
  • फिर इसे अच्छी तरह से फेंट लें।
  • इसके बाद इसमें गाय का दूध, शहद और अंडा डालें।
यह भी पढ़ें- गर्मियों में चाहिए यंग और ग्लोइंग स्किन, तो इस तरह करें Aloe Vera का इस्तेमाल

  • फिर इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल डालें और अच्छे से मिला दें।
  • बस तैयार है आपकी दही हेयर स्पा क्रीम।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इसे लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लें।
  • इसके बाद इसको अच्छी तरह से सुखा लें।
  • फिर इस तैयार क्रीम को एक ब्रश की मदद से अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • इसके बाद इसको कम से कम 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
  • फिर अपने बालों को साधारण पानी की मदद से धोकर साफ कर लें।
यह भी पढ़ें- क्या आप भी हो गए हैं अपने झड़ते बालों से परेशान, तो इन उपायों से करें Hair Fall कंट्रोल

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram