Move to Jagran APP

Nail Paint Apply Tips: नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जान लें नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका

Nail Paint Apply Tips हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अगर आप भी नेलपेंट लगाने की सोच रही हैं तो इसके कुछ बेसिक्स के बारे में जान लें। वरना नेलपेंट से सजने के बाद भी हाथ बिल्कुल खूबसूरत नहीं लगेंगे। आइए जानते हैं क्या है नेलपेंट लगाने का सही तरीका। जिससे आप भी बिल्कुल एक्सपर्ट की तरह कर सकती हैं अप्लाई।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Mon, 22 Jan 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
Nail Paint Apply Tips: नेल पेंट अप्लाई करने का सही तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Nail Paint Apply Tips: नेलपॉलिश का इस्तेमाल नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन अगर ये सही तरीके से न लगी हो, तो नाखून देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। वैसे तो नेलपॉलिश लगाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। थोड़े से टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से आप इसमें मास्टर हो सकती हैं। आइए जानते हैं नेलपॉलिश लगाते समय किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

नेलपेंट लगाने का सही तरीका

- नेलपेंट अप्लाई करने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें। जिससे गंदगी के साथ चिकनाई भी आसानी से साफ हो जाए।

- नेलपेंट का पहला स्ट्रोक नाखूनों के बीचों-बीच क्यूटिकल से ऊपर की ओर लगाएं।

- फिर एक साइड के नाखून को पहले पेंट करें फिर दूसरी ओर पॉलिश लगाएं।

- दूसरी कोटिंग हमेशा पहली कोटिंग सूखने के बाद ही करें।

- नेल्स को थोड़ा और अच्छा शेप देने और लंबा दिखाने के लिए नाखूनों के दोनों किनारों पर पतला-पतला गैप छोड़ दें।

जरूरी टिप्स

- नेलपॉलिश कभी भी खराब क्वॉलिटी का न लें। इसमें कई तरह के नुकसानदायक केमिकल्स होते हैं। जो दो तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। पहला तो इससे नाखून पीले पड़ सकते हैं और दूसरा इससे नाखूनों की जड़ें भी कमजोरी होने लगती हैं।

- अगर आपके नेल्स हमेशा ही पेंट रहते हैं, तो ज्यादा नहीं बस हफ्ते में एक या दो दिन इसे फ्री रखें। नाखूनों को भी सांस लेने का मौका दें।

- नेलपेंट लगाने के बाद नाखून खूबसूरत दिखें। इसके लिए नेलपेंट अप्लाई करने से पहले नाखूनों को शेप जरूर दें।

- पहले से लगे पेंट को रिमूव करने के बाद ही दूसरा कलर अप्लाई करें। उसी पर कोटिंग करने से नेल पेंट उभरा हुआ और बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखता।

- नेल पेंट को लगाने के साथ उसे अच्छी तरह सुखाना भी जरूरी है। वरना वो बिगड़ जाता है और देखने में बहुत ही खराब लगता है।

- नेलपेंट देखने में अच्छा लगे, इसके लिए उसका दो कोट अप्लाई करें।

ये भी पढ़ेंः- आपके नाखूनों में छिपा है आपकी सेहत का राज, इन संकेतों से करें इसकी पहचान

Pic credit- freepik