Nail Paint Apply Tips: नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जान लें नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका
Nail Paint Apply Tips हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अगर आप भी नेलपेंट लगाने की सोच रही हैं तो इसके कुछ बेसिक्स के बारे में जान लें। वरना नेलपेंट से सजने के बाद भी हाथ बिल्कुल खूबसूरत नहीं लगेंगे। आइए जानते हैं क्या है नेलपेंट लगाने का सही तरीका। जिससे आप भी बिल्कुल एक्सपर्ट की तरह कर सकती हैं अप्लाई।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Nail Paint Apply Tips: नेलपॉलिश का इस्तेमाल नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन अगर ये सही तरीके से न लगी हो, तो नाखून देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। वैसे तो नेलपॉलिश लगाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। थोड़े से टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से आप इसमें मास्टर हो सकती हैं। आइए जानते हैं नेलपॉलिश लगाते समय किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
नेलपेंट लगाने का सही तरीका
- नेलपेंट अप्लाई करने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें। जिससे गंदगी के साथ चिकनाई भी आसानी से साफ हो जाए।- नेलपेंट का पहला स्ट्रोक नाखूनों के बीचों-बीच क्यूटिकल से ऊपर की ओर लगाएं।
- फिर एक साइड के नाखून को पहले पेंट करें फिर दूसरी ओर पॉलिश लगाएं।
- दूसरी कोटिंग हमेशा पहली कोटिंग सूखने के बाद ही करें।
- नेल्स को थोड़ा और अच्छा शेप देने और लंबा दिखाने के लिए नाखूनों के दोनों किनारों पर पतला-पतला गैप छोड़ दें।