Sunscreen खरीदते वक्त सिर्फ SPF ही नहीं, बल्कि इन बातों का भी रखें ख्याल, मिलेगी सन डैमेज से पूरी सुरक्षा
बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए सही Sunscreen का चयन करना बेहद जरूरी है। धूप से निकलने वाली हानिकारक किरणों से न सिर्फ झुर्रियां और डार्क स्पॉट्स हो सकते हैं बल्कि स्किन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है। आइए जानें कैसे चुनें अपने लिए Best Sunscreen और इसे लगाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का प्रकोप हर दिन नई ऊंचाईयां छू रहा है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से इंसान से लेकर जानवर और पेड़-पौधे सबका बुरा हाल है। ऐसे में गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए हम कितनी ही कोशिश कर लें कि धूप में न जाएं, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है। किसी न किसी काम की वजह से बाहर जाना ही पड़ता है और तब होता है प्रचंड गर्मी और लू से सामना। ऐसे में तपती धूप का असर सबसे पहले हमारी त्वचा पर ही होता है। इसलिए बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों को स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें Sunburn और Skin Rash सबसे आम हैं।
इसलिए गर्मी से अपनी त्वचा को बचाने के लिए सबसे असरदार उपाय है Sunscreen का उपयोग। लेकिन क्या हर सनस्क्रीन आपकी त्वचा को इस तिलमिला देने वाली धूप से सुरक्षा प्रदान कर सकती है? सनस्क्रीन खरीदते समय किन मानदंडों का ख्याल रखना चाहिए और कितना सनस्क्रीन लगाना चाहिए। ऐसे ही कई सवालों का जवाब देने की कोशिश हमने इस आर्टिकल में की है। आइए जानें कैसे चुनें अपने लिए सबसे Best Sunscreen।
सूरज की किरणों से निकलने वाली UVA और UVB किरणें, हमारी स्किन को इस हद तक नुकसान पहुंचा सकती हैं कि इनकी वजह से एज स्पॉट्स, झुर्रियां, त्वचा का जलना और यहां तक कि स्किन कैंसर भी हो सकता है। इसलिए त्वचा को इन हानिकारक किरणों से बचाना बेहद जरूरी हो जाता है। इसके लिए मार्केट में आपको कई तरह की Sunscreen बिकती नजर आएंगी, लेकिन हर सनस्क्रीन आपकी त्वचा को सुरक्षा दे, यह जरूरी नहीं है।
(Picture Courtesy: Freepik)
यह भी पढ़ें: सोते समय की जाने वाली ये गलतियां बना देंगी उम्र से पहले बूढ़ा, दिखने लगेंगे चेहरे पर Wrinkles