Move to Jagran APP

ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न, दोनों तरह की ड्रेसेज में पोल्का डॉट्स लुक को कैसे बना सकता है खास, जानें यहां

पोल्का डॉट्स का ट्रेंड नया नहीं है लेकिन आज भी उतना ही पॉपुलर है। शायद यही वजह है कि ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न हर एक आउटफिट्स में ये आपको देता है खूबसूरत लुक।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 26 Mar 2020 07:00 AM (IST)
Hero Image
ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न, दोनों तरह की ड्रेसेज में पोल्का डॉट्स लुक को कैसे बना सकता है खास, जानें यहां
जब हम रेट्रो फैशन की बात करते हैं तो पोल्का डॉट्स का ट्रेंड सबसे पहले हमारे जेहन में आता है। इस हैप्पी पैटर्न का क्रेज यंगस्टर्स को काफी लुभा रहा है। सत्तर के दशक का यह पॉपुलर ट्रेंड उस वक्त जितना हॉट दिखता था  आज भी सबको उतना ही आकर्षित कर रहा है, चाहे वह डिज़ाइनर कलेक्शन हो या कूल कैजुअल्स। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय फैशन जगत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पसंद किया जा रहा है। पारंपरिक या माडर्न, दोनों तरह की ड्रेसेज में यह प्रिंट लुक को कैसे खास बनाता है।

1. इस प्रिंट की ड्रेस के कट्स पर ध्यान देना जरूरी है। क्योंकि इस प्रिंट में आपका बॉडी शेप वास्तविक आकार से थोड़ा बड़ा दिखता है। इसलिए यह प्रिंट स्लिम फिगर पर ज्यादा सूट करते हैं। वैस हैवी फिगर वालों के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे पूरी ड्रेस पोल्का डॉट प्रिंट की न हो। आप केवल इस प्रिंट की टॉप को सॉलिड कलर की स्कर्ट या ट्राउजर के साथ कंबाइन करें। स्लिम लुक के लिए ब्लैक और व्हाइट पोल्का का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत दिखेगा।

2. दिन में ब्राइट व पेस्टल कलर के डॉट्स प्रेफर करें। रात में डीप कलर्स अच्छे लगते हैं। डार्क कलर्स में बॉटल ग्रीन, नेवी ब्लू, चॉकलेट ब्राउन और येलो ट्राई कर सकती हैं।

3. अगर दो अलग साइज के पोल्का एक ही ड्रेस में पहन रही हैं तो कंट्रास्ट का ध्यान जरूर रखें। कंट्रास्ट के रूप में अलग रंगों का प्रयोग करें। सफेद और लाल पोल्का डॉट ड्रेस के साथ काली बेल्ट पहनें।

4. ड्रेसेज के अलावा पोल्का डॉट्स का क्रेज एक्सेसरीज में ज्यादा छाया हुआ है। हैंडबैंड्स से लेकर बैग्स, बेल्ट, शूज और यहां तक कि जूलरी में भी इसका जादू दिख रहा है।

5. ऐसा नहीं है कि केवल गर्ल्स पर ही इस प्रिंट का क्रेज दिख रहा है, लड़के भी पीछे नहीं हैं और अपने वॉडरोब में इसे शामिल कर रहे हैं।

6. फिटेड पोल्का डॉट्स ड्रेस पर हाई हील्स शूज सूट करते हैं। इस पर सॉलिड कलर या कलर ब्लॉकिंग कॉन्सेप्ट का भी प्रयोग कर सकती हैं।

7. एथनिक लुक के लिए पोल्का डॉट कुर्ती या ट्यूनिक को लेगिंग्स के साथ टीमअप करें और कंट्रास्ट कलर की फ्लैट्स पहनें।