Move to Jagran APP

Beauty Tips: ऑयली स्किन के लिए मॉयश्चराजर चुनते और उसे अप्लाई करते वक्त ध्यान रखें ये बातें

अगर आप सिर्फ इसलिए मॉयश्चराइजर अप्लाई नहीं करती क्योंकि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको बता दें कि ये गलत तरीका है। ऑयली स्किन को भी मॉयश्चराइजेशन की जरूरत होती है। बस आपको इसे अप्लाई करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है जिससे चेहरा और ज्यादा ऑयली न नजर आए। आइए जान लेते हैं इस बारे में।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Fri, 23 Feb 2024 07:57 AM (IST)
Hero Image
Beauty Tips: ऑयली स्किन पर ऐसे करें मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Beauty Tips: स्किन टाइप कैसा भी हो, अगर आप उसे दाग-धब्बों, कील-मुंहासों से मुक्त रखना चाहती हैं, तो सीटीम रूल को जान लें यानी क्लीनिंग (Cleaning), टोनिंग (Toning) और मॉइश्चराइज (Moisturizing) यकीन मानिए इससे आप चेहरे को ताउम्र जवां और खूबसूरत बनाए रख सकती हैं। वैसे ऑयली स्किन पर कई लोग मॉइश्चराइजर के स्टेप को स्किप कर देते हैं, उनका मानना होता है कि इससे चेहरे पर और ज्यादा ऑयल नजर आएगा, जबकि ऐसा नहीं है। 

स्किन ऑयली हो या ड्राई, मॉइश्चराइजर हर एक के लिए जरूरी है। मॉइश्चराइज़र सिर्फ स्किन को हाइड्रेट ही नहीं रखता, बल्कि स्किन के नेचुरल बैरियर फंक्शन को मेंटेन करके भी रखता है। बस ऑयली स्किन पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करते समय ध्यान रखें ये बातें।

चुनें सही मॉयश्चराइजर

ऑयली स्किन पहले से ही कील-मुहांसों की परेशानी झेल रही होती है, तो ये और न बढ़ें इसके लिए आपको लाइट और नॉन-कॉमेडोजेनिक फ़ॉर्मूले वाला मॉइश्चराइजर चुनना है। इससे स्किन चिपचिप नहीं नजर आएगी। साथ ही स्किन पोर्स भी क्लॉग नहीं होंगे। अगर मॉइश्चराइजर वाटर बेस्ड हो या ऑयल फ्री, तो और बढ़िया। वैसे हाइल्यूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन जैसे इंग्रीडिएंट्स वाले मॉइश्चराइजर बेस्ट होते हैं।

बहुत ज्यादा न लगाएं

ऑयली स्किन को भी मॉयश्चराइज करने की जरूरत होती है, लेकिन थोड़ी कम मात्रा में। बहुत कम मात्रा में मॉइश्चराइजर लेकर चेहरे पर अप्लाई करें। इससे चेहरा हाइड्रेट रहता है।

जेल या सीरम बेस्ड हो फार्मूला

स्किन ऑयली है, तो आपको जेल बेस्ड मॉइश्चराइज़र या फिर लाइटवेट सीरम चुनना चाहिए। इन्हें लगाने के बाद भी स्किन लाइट सी ही फील होती है। ये स्किन में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाते हैं। जिससे पोर्स में धूल-गंदगी जमा होने के चांसेज कम हो जाते हैं।

एसपीएफ प्रोटेक्शन पर भी दें ध्यान

सनस्क्रीन को लेकर लोगों को बहुत ज्यादा नॉलेज नहीं। कुछ लोगों को लगता है इसे सिर्फ गर्मियों में लगाना चाहिए, तो वहीं कुछ लोगों को लगता है कि ये ऑयली स्किन के नहीं होता। आपको बता दें कि सनस्क्रीन की जरूरत हर तरह के स्किन को होती है। आजकल ऐसे सनस्क्रीन भी मार्केट में मिल रहे हैं, जो स्किन को मॉयश्चराइज भी करते हैं। स्किन को टैनिंग और दूसरे खतरों से बचाने के लिए ऑयल फ्री या मैटिफाइंग सनस्क्रीन फॉर्मूलेशन का ऑप्शन चुनें।

ये भी पढ़ेंः- स्किन के लिए परफेक्ट फाउंडेशन चुनने में मदद करेंगे ये टिप्स

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Pic credit- freepik