दोस्त की शादी में दिखना है सबसे खूबसूरत, तो इन चीजों को ध्यान में रखकर करें कपड़ों की खरीददारी
शादी एक ऐसा इवेंट है जिसे लेकर दूल्हा-दुल्हन ही खास तैयारियां नहीं करते बल्कि इसमें शामिल होने वाले गेस्ट और दोस्त भी परफेक्ट दिखना चाहते हैं। अगर आपकी भी दोस्त की हो रही है शादी जिसमें आपको दिखना है खूबसूरत और स्टाइलिश तो इसके लिए सही आउटफिट्स चुनना है जरूरी। कपड़ों की खरीददारी करते वक्त कलर स्टाइल और मौसम का रखें खासतौर से ध्यान।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपकी सबसे अच्छी दोस्त की शादी है, तो खुशी के साथ-साथ क्या पहनें इसे लेकर थोड़ी टेंशन भी होती है। परफेक्ट ब्राइडमेड बनने के लिए सही आउटफिट्स चुनना बहुत जरूरी है, जिसमें लेटेस्ट ट्रेंड के साथ और भी कई बातों का ध्यान रखना होता है। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप दोस्त की शादी में नजर आ सकती हैं बेहद खूबसूरत और पा सकती हैं हर किसी की तारीफ।
सबसे पहले ये समझें
शादी की थीम, लोकेशन और मौसम जैसी कुछ चीजें ड्रेस चुनने में कर सकती हैं आपकी मदद।
थीम: अगर शादी का कोई खास थीम है, जैसे बीच वेडिंग या रेट्रो थीम, तो ड्रेस उसी के हिसाब से चुननी चाहिए।
लोकेशन: डेस्टिनेशन वेडिंग हो या फिर होटल में होने वाली शादी, लोकेशन के हिसाब से भी ड्रेस का चुनाव करना जरूरी है। डेस्टिनेशन वेडिंग में हल्की-फुल्की और फ्लोई ड्रेस अच्छी लगती है, जबकि होटल वाली शादी में थोड़ी हैवी ड्रेस भी चल सकती है।
मौसम: गर्मियों में कॉटन या जॉर्जेट की हल्की ड्रेस पहनना अच्छा रहता है, वहीं सर्दियों के लिए सिल्क या वेलवेट की ड्रेस खूबसूरत लगती है।
रंगों का कमाल
अब रंगों की बात करते हैं। यहां दुल्हन की पसंद को प्रियोरिटी पर रखें। आजकल की शादियों में ब्राइडमेड्स या फिर एक ही कलर की ड्रेेस पहन रही हैं या फिर उस रंग के अलग-अलग शेड्स में नजर आती हैं, लेकिन अगर आपके पास कलर चूज करने की आजादी है, तो इन रंगों के साथ करें एक्सपेरिमेंट...
पेस्टल कलर्स: ये हर स्किन टोन पर जंचते हैं और डे टाइम वेडिंग के लिए बेस्ट होते हैं।मेटैलिक कलर्स: ये शाम की शादी के लिए शानदार ऑप्शन हैं। गोल्ड, सिल्वर या रोज गोल्ड का चुनाव किया जा सकता है।ब्लैक एंड व्हाइट: ये क्लासिक रंग कभी फैशन से आउट नहीं जाते और इन्हें किसी भी रंग के साथ मिक्स एंड मैच किया जा सकता है। ये भी पढ़ेंः- Monsoon सीजन में अटेंड करने वाली हैं कोई शादी या फंक्शन, तो इन कलर्स से बटोरें हर किसी की अटेंशन